Lok Saha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में वोटों की गिनती जारी है. फाइनल आंकड़ों से पहले रुझानों ने तमाम सियासी पार्टियों के माथे पर शिकन की लकीरें खींच दी हैं. लेकिन  इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने केरल में इतिहास रचते हुए पहली बार यहां खाता खोला है. बीजेपी उम्मीदवार सुरेश गोपी ने त्रिशूर लोकसभा सीट पर बड़ी जीत दर्ज की है.गोपी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी CPI कैंडिडेट वी एस सुनील कुमार को 74689 वोटों से हराया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव आयोग के मुताबिक, त्रिशूर संसदीय क्षेत्र से BJP कैंडिडेट सुरेश गोपी को कुल 4 लाख 12 हजार 338 मत मिले हैं. जबकि, सीपीआई उम्मीदवार के वी एस सुनील कुमार को 3 लाख 37 हजार 652 वोट मिले हैं. इस लड़ाई में तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस मुरलीधरन 3,28,124 मत मिले.


हालांकि, इस चौंकाने वाले परिणाम के बाद कांग्रेस ने दक्षिणी केरल में शानदार प्रदर्शन किया है. कांग्रेस ने केरल की कुल 20 में से 14 सीटों पर बढ़त बना रखी है. जबकि, CPM और IUML दो-दो सीटों पर आगे चल रही है.


बीजेपी की त्रिशूर सीट पर जीत काफी अहम मानी जा रही है. इस लोकसभा चुनाव से पहले भी सुरेश गोपी इसी सीट से अपनी किस्मत साल  2019 आजमा चुके हैं लेकिन तब उन्हें हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद उन्होंने साल 2021 के विधानसभा चुनावों में त्रिशूर निर्वाचन क्षेत्र से ही चुनाव मैदान में थे लेकिन यहां भी उन्हें सफलताी नहीं मिली. 


राहुल गांधी वायनाड से जीते  
बताते चलें कि केरल के वायनाड लोकसभा सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जीत दर्ज कर ली है. राहुल गांधी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीपीआई की एनी राजा तो 364422 मतों से शिकस्त दी है.  कांग्रेस नेता को कुल 647445 मत मिले, जबकि सीपीआई कैंडिडेट को 283023 वोट मिले. वहीं, तीसरे नंबर पर रहे भारतीय जनता पार्टी के के सुरेंद्र को 141045 वोट मिले.