EVM पर INDIA गठबंधन में दो फाड़? उमर अब्दुल्ला के बाद TMC ने दिखाया कांग्रेस को आईना
Abhishek Banerjee On EVM: इंडिया गठबंधन के अंदर ईवीएम को लेकर घमासान मच गया है. पहले जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने ईवीएम पर भरोसा जताया है और कांग्रेस पार्टी के बयान से किनारा कर लिया है. अब इस पार्टी ने कांग्रेस को आईना दिखाया है.
Abhishek Banerjee On EVM: देश में महंगाई और रोजगार से ज्यादा ईवीएम पर चर्चा हो रही है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस, सपा, आरजेडी समेत कई पार्टियां ईवीएम पर सवाल उठा रही हैं. वहीं, सत्ता पक्ष ईवीएम को लेकर सफाई दे रहा है. विपक्ष लगातार ईवीएम से चुनाव न कराने की मांग कर रहा है. इस बीच, इंडिया गठबंधन के अंदर ही घमासान मच गया है. पहले जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने ईवीएम पर भरोसा जताया है और कांग्रेस पार्टी के बयान से किनारा कर लिया है. अब इंडिया गठबंधन से सबसे अहम सहयोगी पार्टी टीएमसी कांग्रेस को आईना दिखाया है.
ईवीएम में नहीं हो सकती है छेड़छाड़- अभिषेक बनर्जी
टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, "ईवीएम पर सवाल उठाने वालों को अगर कुछ कहना है तो उन्हें इलेक्शन कमीशन में जाकर डेमो दिखाना चाहिए. अगर ईवीएम रैंडमाइजेशन के दौरान काम सही तरीके से हुआ है और बूथ पर काम करने वाले लोग मॉक पोल और काउंटिंग के दौरान जांच करते हैं तो मुझे नहीं लगता कि इस आरोप में कोई दम है."
इलेक्शन कमीशन से करनी चाहिए शिकायत- सांसद
उन्होंने आगे कहा, "अगर अब भी किसी को लगता है कि ईवीएम हैक हो सकती है तो उन्हें इलेक्शन कमीशन से मिलना चाहिए और बताना चाहिए कि ईवीएम को कैसे हैक किया जा सकता है. सिर्फ बेतुके बयान देने से कुछ नहीं हो सकता."
उमर अबदुल्ला ने क्या कहा?
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ईवीएम के इस्तेमाल पर अपनी सहयोगी कांग्रेस के आपत्ति जताने के इल्जाम को नकारते हुए कहा, "अगर आपको ईवीएम से समस्या है तो आपको उन समस्याओं पर लगातार काम करना चाहिए. आप जीतते समय इलेक्शन रिजल्ट्स स्वीकार नहीं कर सकते और हारते समय ईवीएम को दोष नहीं दे सकते." इन नेताओं के बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है