TMC Candidates List: वेस्ट बंगाल में सीएम ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने आज यानी 10 मार्च को लोकसभा इलेक्शन के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, इस लिस्ट में 42 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया गया है. राज्य की राजधानी कलकत्ता में मुख्यमंत्री और TMC सुप्रीमों की मौजूदगी में इस लिस्ट को जारी किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस लिस्ट से साबित हो गया है कि ममता बनर्जी बंगाल में INDIA गठबंधन की हिस्सा नहीं बनेंगी. पार्टी ने राज्य के सभी 42 लोकसभा सीटों पर अपने कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया है. वाजेह हो कि बंगाल में शीट शेयरिंग को लेकर कांग्रसे और TMC में खींच-तान चल रही थी. दोनों पार्टी के नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई थी. इसी वजह से दोनों पार्टी में आपसी  सहमति नहीं बन पाई है. 


 


टीएमसी लोकसभा इलेक्शन 2024 के लिए कैंडिडेट्स की लिस्ट


  • 1. आसनसोल-शत्रुघ्न सिन्हा

  • 2. कोलकाता उत्तर-सुदीप बंदोपाध्याय,

  • 3. कोलकाता दक्षिण-माला राय

  • 4. हावड़ा-प्रसून बंदोपाध्याय

  • 5. जंगीपुर-खलीलुर रहमान

  • 6. बरहमपुर-युसूफ पठान (पूर्व क्रिकेटर)

  • 7. मुर्शिदाबाद-अबू ताहेर खान

  • 8. कृष्णानगर-महुआ मोइत्रा

  • 9. राणाघाट-मुकुटमणि अधिकारी

  • 10. बनगांव-विश्वजीत दास

  • 11. जलपाईगुड़ी- निर्मलचन्द्र राय

  • 12. कूचबिहार - जगदीश चन्द्र बासुनिया

  • 13. विष्णुपुर-सुजाता मण्डल खां

  • 14. डायमण्ड हार्बर-अभिषेक बनर्जी

  • 15. दमदम-प्रो. सौगत राय

  • 16. श्रीरामपुर-कल्याण बनर्जी

  • 17. हुगली-रचना बंदोपाध्याय

  • 18. बैरकपुर-पार्थ भौमिक

  • 19. बारासात-डॉ. काकोली घोष दस्तीदार

  • 20. आरामबाग-मिताली बाग

  • 21. घाटाल-अभिनेता देव

  • 22. मिदनापुर-जून मालिया

  • 23. बांकुड़ा-अरूप चक्रवर्ती

  • 24. वर्दवान पूर्व-डा. शर्मिला सरकार

  • 26. वर्दवान दुर्गापुर-कीर्ति आजाद

  • 27. वीरभूम-शताब्दी राय

  • 28. तमलुक-देवांशु भट्टाचार्य

  • 29. बसीरहाट-हाजी नुरुल इसलाम

  • 30. मथुरापुर-बापी हालदार

  • 31. अलीपुरदुआर-प्रकाश चिक बराइक

  • 32. दार्जिलिंग-गोपाल लामा

  • 33. रायगंज-कृष्ण कुमार कल्याणी

  • 34. बालुरघाट-विप्लव मित्र

  • 35. मालदह उत्तर- प्रसून बैनर्जी (पूर्व आईपीएस)

  • 36. मालदह दक्षिण- शाहनवाज रेहान

  • 37. हाजी नूरूल इस्लाम, बशीरहाट


इसके अलावा दो सांसदों का टिकट काट दिया गया है. जिसमें बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंहा और बशीरहाट से एक्ट्रेस नुसरत जहां का टिकट कट गया  है.