Delhi NCR, Himachal Pradesh and Jammu Kashmir Weather Report: राजधानी दिल्ली-एनसीआर, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में आज भी मौसम खराब दिखाई दे रहा है. दिल्ली एनसीआर में बादल छाए हुए हैं तापमान में काफी गिरावट दिखाई दी है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में बारिश और हवाएं चलने का अनुमान है. एक दिन पहले ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 


Himachal Pradesh Today Weather:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IMD की तरफ से हिमाचल प्रदेश के किन्नौर, लाहौल-स्पीति को छोड़कर 10 जिलों में 18-20 मार्च के बीच लिए बिजली और बादलों की गरज के सिाथ ओले पड़ने का अनुमान है. इसको लेकर IMD की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की भी वार्निंग भी जारी की है. IMD ने लोगों को सलाह दी है कि वो कम से कम सफर करें और महफूज़ जगहों पर रहें. साथ ही इलेक्ट्रोनिक सामान के पिलग्स को निकालकर रखने को कहा है.



शिमला और आसपास के इलाकों में ओले:


हिमाचल प्रदेश में 21 मार्च तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जाहिर किया गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि हिमाचल के के डलहौजी में सबसे ज्यादा 38 मिमी, धर्मशाला में 30 मिमी, कुफरी में 28 मिमी, कांगड़ा में 24 मिमी, चंबा में 17 मिमी, पालमपुर में 16.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं मौसम विभाग शिमला और आसपास के इलाकों ओले पड़ने की जानकारी दी है. 


IMD ने क्या दी सलाह?


1. सफर ना करें और घरों के अंदर रहें. 
2. महफूज़ जगहों पर ठहरें. 
3. सभी इलेक्ट्रोनिक सामान के प्लग निकालकर रखें. 


IMD की किसानों के लिए एडवायजरी


1. पंजाब और हरियाणा में सरसों की कटाई को रोक दें. अगर कटाई की जा चुकी है तो महफूज़ जगह पर स्टोर करें. 
2. जल्द से जल्द अंगूर की कटाई करें. स्कर्टिंग बैग/एल्युमिनियम कोटेड पेपर का इस्तेमाल करके फसल को स्टोर करें
3. गिरने से बचने के लिए गेहूं की सिंचाई रोक दें
4. मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में गेहूं और दालों की कटाई स्थगित करें.


ZEE SALAAM LIVE TV