Weather Update: ये चार राज्य हो जाएं सावधान; भारी बारिश और तूफान ढ़ा सकता है कहर
Weather Update: मौसम विभाग ने कई राज्यों के भारी अलर्ट जारी किया है.आपको बता दें देश के कई हिस्सों में मॉनसून दस्तक दे चुका है. कई राज्यों से भारी बारिश के कारण जानी और माली नुकसान की भी खबरें सामने आ रही हैं.
Weather Update: देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. कई इलाकों में बारिश के कारण मौसम खुशगवार हो गया है तो कुछ जगहों पर भारी बारिश कहर ढ़हाए हुए है. कई जगहों से इसके कारण लोगों को मरने की खबर भी सामने आई है. भायतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में आने वाले 4 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि इन राज्यों में भारी बारिश के साथ तेज तूफान दस्तक दे सकता है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार गुजरात, छत्तीसगढ़, गोवा, विदर्भ, तेलंगाना, मराठवाड़ा, कोंकण, तटीय और उत्तरी कर्नाटका में 7 अगस्त से 10 अगस्त के बीच भारी बारिश होने की संभावना है. जिसको लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. इन जगहों के लोग अगर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उसे स्थगित कर सकते हैं. आपको बता दें उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में 7 अगस्त के रोज भारी बारिश रही.
बिहार के लोग हो जाएं सावधान
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के टना, जहानाबाद, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, जमुई, शेखपुरा, जमुई, शेखपुरा और बांका जिले में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है.
यूपी के इन जिलों में बारिश
मौसम विभाग से मिली सूचना के अनुकास यूपी के नोएडा, कौशांबी, मेरठ, गाजियाबाद, आगरा, मथुरा, बरेली, अलीगढ़, बहराइच, गोरखपुर, झांसी, इटावा, बलिया, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, संतकबीरनगर, मौनपुरी, एटा, अमरोहा और औरैया में भारी बारिश के आसार हैं.
पूर्वोत्तर के लोग भी सावधान
आपको बता दें पूर्वोत्तर के लोगों के लिए भी अलर्ट जारी किया है. जानकारी के अनुसार ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 6 से 9 अगस्त के बीच तेज बारिश हो सकती है.
झारखंड में भी बारिश के आसार
झारखंड में अगले 5 दिनों तक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 8 अगस्त से 11 अगस्त तक राज्य में बारिश के आसार हैं. भारतीय मौसम विभाग के ज़रिए जारी किए अलर्ट के अनुसार राज्य में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.