Train Delay due to Cold: भारत के कई राज्यों में ठंड का कहर जारी है. कुहासे और शीत लहरी की वजह से लोगों की जिंदगी ठहर सी गई है. ठंड का असर कभी ना रुकने वाली भारतीय रेल पर भी देखने को मिल रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में चलने वाली ट्रेनें 9 से 10 घंटे की देरी से चल रही है. खासकर उत्तर भारत के क्षेत्र में रेलवे की रफ्तार काफी कम हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

9-10 घंटे चल रही है ट्रेन लेट
रेलवे के मुताबिक नई दिल्ली-राजेंद्र नगर तेजस एक्सप्रेस 9 घंटे लेट से चल रही है. वहीं नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी 10 घंटा लेट, नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस 6 घंटा लेट, आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 5 घंटा लेट और आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ 3 घंटे देरी से चल रही है. 


लोगों को हो रही है काफी परेशानी 
ट्रेनों की देरी से खुलने और देरी से अपने गंतव्य पर पहुंचने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिन लोगों को घर स्टेशन से दूरी पर है उन्हें रात भर स्टेशन पर ही रुकना पड़ रहा है. ज्यादा लोगों के स्टेशन पर जमा होने की वजह से वेटिंग रूम भी काफी भर गया है.