नहीं मिली ऑक्सीजन तो मां को मुंह से सांस देने लगी बेटियां, देखिए VIDEO
बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती महिला को ऑक्सीजन की जरूरत थी लेकिन ऑक्सीजन न होने की वजह से डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए थे.
नई दिल्ली: देशभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के चलते अस्पतालों पर बोझ बढ़ रहा है. कहीं दवाईयां नहीं मिल रहीं तो कहीं ऑक्सीजन नहीं मिल रही. ऐसे में कई ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जो दिल को झकझोर देती हैं. ऑक्सीजन की किल्लत के चलते न जाने कितने मरीज अब तक मर चुके हैं.
इसी किल्लत के बीच उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक यहां जिला अस्पताल में भर्ती एक महिला को ऑक्सीजन न मिलने पर उसकी बेटियों ने अपने मुंह सांस देनी शुरू कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती महिला को ऑक्सीजन की जरूरत थी लेकिन ऑक्सीजन न होने की वजह से डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए थे. तड़पती मां को देख बेटियों से रहा न गया और अपने मुंह से ही मां को सांस देने लगीं. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV