एक कुत्ते पर दो लोगों ने जताया मालिकाना हक, अब DNA टेस्ट से होगी मालिक की पहचान
होशंगाबाद के रहने वाले शादाब खान का दावा था कि तीन महीने पहले उनका लैब्राडोर कुत्ता जिसे वह कोको के नाम से बुलाते थे वह गायब हो गया था.
होशंगाबादः आज तक आपने लोगों के डीएनए टेस्ट के बारे में तो सुना होगा और अगर हम आपसे कहे कि अब कुत्तों का भी डीएनए टेस्ट होगा तो शायद आपको अजीब लग सकता है. लेकिन मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में यह सब होने जा रहा है. जहां एक लैब्राडोर डॉग पर दो लोगों ने अपना मालिकाना हक जताया है. ऐसे में पुलिस ने दोनों मालिकों की इत्तेफाक राए से डॉग का डीएनए टेस्ट कराए जाने की बात कही. ताकि यह पता चल सके की कुत्ते का असली मालिक कौन है.
होशंगाबाद के देहात थाने में कुत्ते पर मालिकाना हक जताने के लिए जमकर विवाद हुआ. होशंगाबाद के रहने वाले शादाब खान का दावा था कि तीन महीने पहले उनका लैब्राडोर कुत्ता जिसे वह कोको के नाम से बुलाते थे वह गायब हो गया था. जिसकी रिपोर्ट उन्होंने पुलिस में दर्ज कराई. कुछ दिनों बाद उन्हें पता चला कि उनका कुत्ता मालखेड़ी में कृतिक शिवहरे के पास है. जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी. पुलिस ने जब कृतिक से बात की तो उनका कहना था कि यह उनका कुत्ता है जिसे वे टाइगर कहते हैं. बस इसी बात पर दोनों लोगों में जमकर बहस हुई.
खास बात यह है कि शादाब और कृतिक दोनों के पास कुत्ते खरीदने के दस्तावेज हैं. जिसे दोनों ने पुलिस के सामने पेश किया है. ऐसे में पुलिस भी इस सोच में पड़ गयी कि आखिर यह लैब्राडोर कुत्ता है किसका. पिछले दो दिन से इस बात पर दोनों में विवाद बना हुआ था.
कुत्ते पर शादाब और कृतिक अपना-अपना हक जता रहे थे. ऐसे में कुत्ता किसका है इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने कुत्ते का डीएनए टेस्ट कराए जाने का फैसला किया. ताकि कुत्ता अपने असली मालिक के पास जा सके. पुलिस ने दोनों मालिकों की इत्तेफाक राए से डॉग का डीएनए टेस्ट करने के लिये सैंपल लिया है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद यही तय हो पाएगा उसका असली मालिक कौन है.
शादाब खान ने पुलिस को बताया कि उसने यह कुत्ता पचमढ़ी से लिया था. लिहाजा पुलिस पचमढ़ी में डॉग के पिता का भी सैंपल लेने के लिए डॉक्टर की टीम को भेजेगी. ताकि यह पूरी तरह से कंफर्म हो जाए कि कुत्ता किसका है लेकिन कुत्ते के डीएनए टेस्ट कराए जाने का यह मामला सुर्खियों में जरूर बना हुआ है.
Zee Salaam LIVE TV