पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बुधवार को शासन थाना क्षेत्र के खारीबाड़ी से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ऐसा माना जा रहा है कि वे दोनों भारतीय उप-महाद्वीप (AQIS) में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-कायदा के सदस्य हो सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, स्पेशल टास्क फोर्स ने बुधवार रात के करीब 8 बजे दोनों को हिरासत में लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: फैन्सी ड्रेस कॉम्पटिशन में सावरकर बनना पड़ा भारी, केरल में मचा बवाल


आतंकियों की हुई पहचान
एसटीएफ के सूत्रों का कहना है कि हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान गंगारामपुर (Gangarampur), ज़िला दक्षिण दिनाजपुर (Dinajpur) निवासी अब्दुर रकीब सरकार (Abdur Raqeeb Sarkar) और हुगली (Hooghly) जिले के अरम्बघ (Arambag) निवासी काजी अहसन उल्लाह (Kazi Hassan Ullah) के रूप में हुई है. जिन्हें दिनाजपुर और कोलकाता से STF ने पकड़ा है. बताया गया है कि इन दोनों संदिग्धों का आतंकी संगठन अल कायदा से है.


यह भी पढ़ें: ट्वीट को रिट्वीट करने की वजह से महिला को 34 साल की सजा, सऊदी अदालत का बड़ा फैसला


भारत के खिलाफ युद्ध से जुड़े मिले कट्टरपंथी साहित्य 
बता दें कि पश्चिम बंगाल पुलिस के एसटीएफ ने बड़ा दावा किया है कि उनके कब्ज़े से भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने का संकेत देने वाले कई कट्टरपंथी साहित्य ज़ब्त किए गए हैं. हिरासत में लिए गए दो आरोपियों के खिलाफ यूएपीए (UAPA)और आईपीसी (IPC) की तमाम धाराओं के तहत एक असाधारण मामला दर्ज किया जा रहा है. साथ ही अब तक की पूछताछ के दौरान अन्य 17 FIR का नाम सामने आया है


Watch Video