श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक बार फिर से आतंकवादियों की तरफ से आम शहरियों के कत्ल किए जाने की खबर आई है. गुरुवार की सुबह श्रीनगर के सैदपोरा में आतंकवादियों ने दो टीचर्स को मौत के घाट उतार दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, आतंकियों ने श्रीनगर के ईदगाह संगम इलाके में मौजूद एक सरकारी स्कूल में दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी. मरने वालों की पहचान सुपिंदर कौर और दीपक चंद के तौर पर हुई है. 



गौरतलब है कि कि कश्मीर में पिछले दो दिनों में 5 शहरी मारे गए हैं. बुधवार को शहर में एक मशहूर कश्मीरी पंडित चिकित्सा दुकान के मालिक समेत दो नागरिकों की हत्या कर दी गई थी. इससे पहले मंगलवार को तीन लोगों की हत्या कर दी थी.


ये भी पढ़ें: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्‍कर में 11 की मौत, कई ज़ख्मी


J&K में आंतकी घटनाओं के बीच गृह मंत्रालय की अहम बैठक
आंतकियों की तरफ से आम लोगों को टारगेट किए जाने के बीच आज केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने अहम बैठक बुलाई है. बैठक में जम्मू-कश्मीर की आम जनता सुरक्षा के अलावा आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन्स को लेकर चर्चा हो सकती है.


Zee Salaam Live TV: