प्रयागराज/लखनऊः प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड का मुल्जिम उस्मान प्रयागराज पुलिस के साथ मुठभेड़ में सोमवार की सुबह मारा गया. हालांकि, इस मुठभेड़ के बाद एक बार फिर यूपी पुलिस कटघरे में खड़ी दिखाई दे रही है. जिसे अब तक उस्मान समझा जा रहा था, दरअसल में वह विजय चौधरी उर्फ उस्मान है. वहीं, उस्‍मान की पत्‍नी ने पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ में उसके पति की हत्‍या करने का इल्जाम लगाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उस्मान की पत्नी सुहानी ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस उसके पति और ससुर को सुबह अपने साथ ले गई और सभी के मोबाइल फोन जब्त कर लिए. सुहानी ने कहा, " कानून इसलिए नहीं बनाया गया है कि किसी को जान से मार दिया जाए. उसने कहा, मेरा पति विजय चौधरी उर्फ उस्‍मान एक कम्‍पनी में गाड़ी चलाता था, और वह पिछली 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड वाले दिन किसी काम से जाने की बात कहकर घर से निकला था.’’ 
इससे पहले, उमेश पाल हत्याकांड का एक अन्य मुल्जिम अरबाज 27 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र में नेहरू पार्क के जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था. 


इसे भी देखें: Usman Encounter: एनकाउंटर में मारे गए शूटर उस्मान चौधरी की पत्नी ने मीडिया से क्या कहा?


पुलिस का दावा, वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है उस्मान 


प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्‍यवस्‍था) प्रशांत कुमार ने कहा, ‘‘राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल और उनके दो अंगरक्षकों की हत्या के मामले में शामिल उस्मान नामक बदमाश पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुआ था. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस दौरान हमारा एक आरक्षी नरेंद्र भी घायल हुआ है. उस्मान पर 50 हजार रुपये का इनाम था और सभी चैनल के माध्यम से जो वीडियो प्रसारित हुआ था उसमें यह व्यक्ति उमेश पाल तथा हमारे जवानों को गोली मारते हुए देखा जा सकता है. उसके पास से 32 बोर की अवैध पिस्तौल और कारतूस भी बरामद हुए हैं. आरोपी को कौंधियारा में लोग ‘नान बाबा’ के नाम से भी जानते हैं और उसे उस्मान नाम अतीक गिरोह के लोगों ने दिया है.’’   

राजूपाल हत्याकांड के गवाह का हुआ था कत्ल 
उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र में उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह पूरी घटना आसपास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसकी मदद से ज्यादातर शूटर की पहचान कर ली गई है. उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने घटना के अगले दिन इस मामले में धूमनगंज थाने में पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.  


Zee Salaam