नई दिल्ली/ शोएब रज़ा: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के आर्किटेक्चर फैकल्टी के उभरते हुए इनोवेटर छात्र कैफ़ अली ने मशहूर कॉमनवेल्थ सेक्रेट्री-जनरल इनोवेशन अवार्ड फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट-2021 हासिल किया है। वह 54 राष्ट्रमंडल देशों के 15 पुरस्कार विजेताओं में से इकलौते हिंदुस्तानी हैं, जिन्होंने कोविड-19, शरणार्थी आश्रय संकट और जलवायु परिवर्तन में योगदान के लिए मशहूर पुरस्कार जीता है। 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुरस्कार जीतने वाले हर एक विजेता को 3,000 पाउंड (लगभग 3,00,000 रुपये) की राशि और एक ट्रॉफी के साथ पूरे राष्ट्रमंडल में भागीदारों और मेंटोर्स के सहयोग से अपने इनोवेशन को बढ़ाने का अवसर मिलेगा।


यह भी पढ़ें: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति Nicolas Sarkozy ने चुनाव में खर्च किए थे तयशुदा सीमा से ज्यादा रकम, कोर्ट ने सुनाई सजा


कैफ ने कोविड -19 क्वारंटाइन तथा भूकंप और बाढ़ जैसे हालातों में पनाह लेने के लिए कम लागत वाले पोर्टेबल घर का आविष्कार किया है। उनके डिजाइन को संयुक्त राष्ट्र (United Nation) ने जलवायु चुनौतियों को हल करने वाले शीर्ष 11 उभरते इनोवेटिव स्टार्ट-अप के तहत मान्यता दी है।


Zee Salaam Live TV