मरकजी वजीर ने ओहदे का हलफ लेने से पहले की अपने ट्विटर टाइमलाइन की सफाई, क्या बोले लोग
उडुपी-चिकमगलूर से दो बार की लोकसभा सदस्य रहीं शोभा कर्नांडलाजे संघ परिवार के करीबी होने के साथ-साथ मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा की करीबी मानी जाती हैं.
बेंगलुरु: केंद्रीय मंत्रिमंडल में बुध को शामिल होने वाली केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा कर्नांडलाजे ने मंत्री के तौर पर शापथ लेने से कुछ घंटे पहले अपने ट्विटर के टाइम-लाइन से कुछ ट्विट्स को मुबैयना तौर पर हटा दिया है. इसके बाद उन्होंने बीजेपी के हैंडल से अपने शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरों को ट्वीट किया है. शोभा के इस अमल पर लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर उन्हें अपने पोस्ट डिलीट करने की नौबत क्यों आई ? खास बात यह है कि शोभा कर्नांडलाजे ने उस वक्त भी एक भी ट्वीट डिलीट नहीं किया था, जब वह फर्जी वीडियो और संदेश पोस्ट करने के लिए वामपंथी आलोचकों के निशाने पर आ गई थीं. उन्हीं की पार्टी के एक नेता ने कहा है कि उनकी ट्विटर टाइमलाइन को पूरी तरह से मिटाते हुए देखना काफी हैरतअंगेज है. हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके इस अमल की तारीफ की है और कहा है कि संविधान की कसम निभा रही हैं.
ट्विटर पोस्ट में ऐसे मुद्दे थे शामिल
दरअसल, शोभा कर्नांडलाजे कर्नाटक की मुखर राजनेताओं में से एक हैं. वह गाय तस्करी और लव जिहाद जैसे मुद्दों पर लगातार हमलावर रही हैं. उनकी ट्विटर टाइम लाइन हमेशा आरएसएस के करीबी माने जाने वाले मुद्दों से भरी हुई थी. उनके टाइमलाइन गाय, आतंकवाद, लव जिहाद और कई दीगर मौजूं जो दक्षिणपंथी मुफक्किरों के करीब माने जाते हैं, वैसे पोस्ट से भरे रहते हैं. वह मजहबी उग्रवाद, लव जिहाद और हिंदू कार्यकर्ताओं की मुबैयना हत्या जैसे समकालीन मुद्दों पर काफी मुखर रही हैं. उडुपी-चिकमगलूर से दो बार की लोकसभा सदस्य रही मंत्री शोभा कर्नांडलाजे संघ परिवार के करीबी होने के साथ-साथ मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा की करीबी मानी जाती हैं.
येदियुरप्पा सरकार में रह चुकी हैं मंत्री
कर्नांडलाजे न सिर्फ कर्नाटक राज्य के साहिली इलाके से आती हैं, बल्कि वह सियासी तौर पर असरदार वोक्कालिगा बिरादरी से भी ताल्लुक रखती हैं. इसी बिरादरी से बीजेपी के दिग्गज नेता सदानंद गौड़ा भी ताल्लुक रखते हैं. कर्नांडलाजे 2004-2008 से एमएलसी, 2008-2013 से विधायक थीं और येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली पिछली भाजपा सरकार के दौरान ग्रामीण विकास और पंचायती राज, बिजली और खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री के तौर पर काम किया है.
54 साल की उम्र में भी शादी नहीं कीं
शोभा कर्नांडलाजे 23 अक्टूबर, 1966 को दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर में पैदा हुई थीं. उनकी शैक्षणिक योग्यता में एमए (समाजशास्त्र) और मास्टर ऑफ सोशल वर्क शामिल हैं. शोभा ने अपनी सियासी सफर की शुरुआत 1994 में की थीं. शोभा कर्नांडलाजे बेहद कम उम्र से आरआरएस से जुड़ गई थीं. उन्होंने 54 साल की उम्र में भी शादी नहीं की हैं.
Zee Salaam Live Tv