UNRWA on Gaza Kids: गाजा में हर घंटे मर रहा है एक बच्चा, यूएन की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
UNRWA on Gaza Kids: गाज़ा से जुड़ी यूएन ने एक रिपोर्ट पेस की है. जिसके मुताबिक हर घंटे गाजा में एक बच्चे की मौत हो रही. संगठन ने कहा है कि इसे कैसे भी सही नहीं ठहराया जा सकता है.
UNRWA on Gaza Kids: गाज़ा में जिस तरह के हालात पैदा हो रहे हैं वह झकझोर देने वाले हैं. संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के मुताबिक गाजा पट्टी में हर घंटे एक बच्चा मारा जा रहा है. यूएनआरडब्लूए ने बताया, ''यूनिसेफ के मुताबिक जंग की शुरुआत से अब तक गाजा में 14,500 बच्चों की मौत हो चुकी है. हर घंटे एक बच्चा मारा जाता है.''
UN ने गाजा के बच्चों पर क्या कहा?
इस रिपोर्ट में कहा गया, ''बच्चों की हत्या को सही नहीं ठहराया जा सकता. जो बच जाते हैं, वे शारीरिक और इमोशनल तौर पर पीड़ित हो जाते हैं. गाजा में पढ़ाई से वंचित बच्चे मलबे छानते दिख जाते हैं.'' इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है, "इन बच्चों के लिए समय बीतता जा रहा है. वे अपना वक्त, अपना मुस्तकबिल और सबसे बढ़कर अपनी उम्मीद खो रहे हैं.''
गाजा के बच्चों का क्या?
7 अक्टूब 2023 को हमास ने इजराइल में घुसकर हमला किया था. जिसके बाज से इजराइल गाजा पर बम, गोलियां और तरह-तरह से हमले कर रहा है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में मौजूद हेल्थ ऑफिसर्स ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी में चल रहे इजरायली हमलों में फिलिस्तीनी मरने वालों की तादाद बढ़कर 45,338 हो गई है.
सीज़फायर का क्या?
सोमवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के साथ बंधकों के लिए सीज़फायर समझौते को सील करने की कोशिशों में बढ़ोतरी हुई है लेकिन इसमें कितना वक्त लगे यह साफ नहीं हुआ है. सोमवार को ही विदेश मंत्री गिदोन सा'र ने नेसेट विदेश मामलों और रक्षा समिति की एक बैठक के दौरान समझौते के कुछ हिस्सों को रेखांकित किया और इसे "चरणबद्ध, क्रमिक रूपरेखा" करार दिया.
इजरायली और फिलिस्तीनी मीडिया ने बताया कि कतर, मिस्र और अमेरिकी मीडिएटर्स के लीडरशिप में कोशिशों ने प्रगति दिखाई है, हालांकि अभी भी कोई कामयाबी नहीं मिली है.