लखनऊ: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने यूपी हुकूमत से मांग की है कि 2 गज की दूरी और मास्क है ज़रूरी के साथ ईद उल फित्र की नमाज पढ़ने की इजाज़त दी जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी एआईएसआईएम के अफ़सर महमूद ने कहा है कि ईद उल फितर की नमाज साल में एक बार अदा की जाती है यह नमाज मुसलमानों के लिए सबसे बड़ा त्यौहार है. यह नमाज 30 दिन के रोजे रखने के बाद मिलती है।हालांकि कोविड-19 की वजह से देश के हालात बहुत खराब हैं लेकिन जिस तरह से सरकार ने तमाम चीजों मे अपनी अखलाकी जिम्मेदारी निभाते हुए राशन की दुकान, मेडिकल की दुकानें ,ट्रैवलिंग वगैरह में छूट दे रखी है उसी तरह से नमाज़ की इजाज़त भी दी जाए.


ये भी पढ़ें: कैसे मनाएं ईद उल फित्र, स्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी की एडवाइज़री, जानिए अहम बातें


कुम्भ मेले का ज़िक्र किया गया 
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने कहा है कि जिस तरह से हुकूमत ने  कुंभ का मेला कराया, उसी तरह से  ईद उल फितर की नमाज में भी सरकार ढील दे और लोग दो दो गज पर खड़े होकर मास्क लगाकर नमाज अदा करें. नमाज अदा करने का मकसद इस आलमी बीमारी कोविड-19 से निजात के लिए दुवा की जाए और मुल्क में अमन और चैन कायम रहे.


ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन की हिमायत में बंगाल से टिकरी बॉर्डर आई युवती से रेप, AAP से जुड़ रहे आरोपियों के तार


AIMIM के दूसरे नेता फ्तेखार अहमद मंदर ने कहा कि नमाज के बाद तमाम मुसलमान हाथ उठाकर ईश्वर अल्लाह से खास दुआ करते हैं. कोविड-19 की बीमारी आए हुए  सालों हो गए और सालों से मुसलमानों के तमाम बड़े त्यौहार पूरी तरह से मु्त्तासिर हुए है. मुल्क के कई दूसरे सूबे में हुकूमत ने ईद उल फितर की नमाज 2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी के साथ अदा करने की इजाज़त दी गई है, इसलिए उत्तर प्रदेश की योगी हुकूमत से गुज़ारिश है कि हमारी मांगों पर ध्यान दें और हमें इसके इजाज़त फराहम की जाए.


Zee Salam Live TV: