UP Board 2023 Exam Date: यूपी बोर्ड 2023 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. बताया जा रहा है कि साल 2023 में यूपी बोर्ड की प्री-परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी 2023 के बीच होंगे. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से एग्ज़ाम को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके अलावा परीक्षाएं यूपी 10वीं और 12वीं फाइनल एग्ज़ाम मार्च 2023 होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP बोर्ड के लिए रजिस्ट्रेशन बंद
इसी के साथ यूपी बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन भी बंद हो गए हैं. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 30 अगस्त 2022 तक जारी थी.


9वीं-11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ी
इसके अलावा यूपी बोर्ड 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है. जो छात्र अभी तक दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कर नहीं कर पाए हैं, वे अब 10 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टूडेंट्स को यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu पर जाना होगा. 


यह भी देखिए:
बदलते मौसम में ना करें गलती, इन चीजों के इस्तेमाल से दूर रहेगी सर्दी, खांसी, बुखार


58 लाख छात्र लेंगे हिस्सा
यूपी बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि अगले साल होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा में 58.78 लाख छात्र शामिल होंगे. इन 58 लाख छात्रों में हाईस्कूल के 31,28,318 तो इंटरमीडिएट के 27,50,130 छात्र शामिल होंगे. इस साल बड़ी तादाद में छात्रों में रजिसट्रेशन कराया है. बताया जा रहा है कि पिछले कई वर्षों के मुकाबले इस साल सबसे ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. पिछले साल की बात करें तो 2022 में यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के लिए  5192689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की तादाद 4775749 थी.