UP Election Result 2022: यूपी चुनाव में बीएसपी को खस्त हज़ीमत का सामना करना पड़ा है. इस चुनाव में BSP के सिर्फ एक ही उम्मीदवार को कामयाबी मिली. इस हार के लिए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सपा के दुष्प्रचार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि गलत प्रचार किया गया कि सपा ही बीजेपी को रोक सकती ह, इससे मुसलमानों का वोट पूरी तरह से समाजवादी पार्टी में शिफ्ट हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'बीएसपी कांग्रेस की तरह दोबारा खड़ी होगी'
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा, 'सपा में मुस्लिम वोटों का एकतरफा शिफ्ट होना ही हमारे हार की सबसे बड़ी वजह है, हमें 1977 के चुनाव में कांग्रेस के हार की तरह लोगों ने खड़ा कर दिया है लेकिन जिस तरीके से कांग्रेस खड़ी हुई उसी तरीके से बीएसपी भी दोबारा खड़ी होगी.'


मायावती बोलीं- मुस्लिम-दलित वोट नहीं मिला
यूपी चुनाव में क़रारी हार के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को बयान जारी कहा कि बसपा को अगर मुस्लिम और दलित वोट मिल जाता तो भाजपा की हार हो जाती. उन्होंने ने कहा यह चुनाव हमारे लिए एक सीख की तरह से है. बसपा के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया. मैं बसपा के समर्थकों से कहना चाहूंगी कि हिम्मत नहीं हारनी है और लगे रहना है.


ये भी पढ़ें: UP Results पर आया आखिलेश का पहला रिएक्शन, बताया- SP को मिली कौन सी उपलब्धि


हार को पार्टी के लिए बताया सीख
मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा की उम्मीद के विपरीत जो नतीजे आए हैं, उससे घबराकर पार्टी के लोगों को टूटना नहीं है. उसके सही कारणों को समझकर और सबक सीखकर हमें अपनी पार्टी को आगे बढ़ाना है और आगे चलकर सत्ता में जरूर आना है.'


BSP ने खिताफ जातिवादी मीडिया अफवाह फैलाई
मायावती ने कहा, ‘’पूरी प्रदेश से मिले फीडबैक के मुताबिक, जातिवादी मीडिया ने अपनी अनवरत गंदी साज़िशों और प्रायोजित सर्वे के साथ नकारात्मक प्रचार के ज़रिए मुस्लिम समाज के अलावा भाजपा विरोधी हिन्दू समाज को भी गुमराह किया है. ये प्रचार किया कि बीएसपी बीजेपी की बी टीम है. मीडिया ने प्रचार किया कि हम मज़बूती से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.'


ये भी पढ़ें: UP Election Result: यूपी के मुस्लिम इलाकों में किस पार्टी ने लहराया जीत का परचम, यहां देखें पूरी लिस्ट


करारी हार के लिए सपा को बताया जिम्मेदार
बीएसपी चीफ ने इस करारी हार के लिए सपा को भी जिम्मेदार ठहराया, जिसने उन्हें भाजपा की बी टीम बताया. मायावती ने कहा कि मैं बीएसपी के सभी छोटे बड़े पदाधिकारियों और लोगों को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने जी-जान से काम किया है.


Zee Salaam Live TV: