Akhilesh Yadav on UP Election Result: अब अखिलेश यादव ने जो ट्वीट किया है कि इससे साफ होता है कि वह वोट फीसदी और सीटों में इजाफे को लेकर काफी खुश हैं.
Trending Photos
Akhilesh Yadav on UP Election Result: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी फिर फातेह बन कर उभरी है और वहीं अखिलेश की कियादत में समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. अब चुनाव में हार मिलने के बाद अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन सामने आया है. सपा चीफ ने इस हार को भी मुसबत तरीके से लेने की बात कही है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि 'उत्तर प्रदेश की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत फीसदी डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए बहुत शुक्रिया. हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है. भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा. आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा. जनहित के लिए संघर्ष जारी रहेगा.
उप्र की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद!
हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है। भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा।आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा।
जनहित का संघर्ष जीतेगा!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 11, 2022
अब अखिलेश यादव ने जो ट्वीट किया है कि इससे साफ होता है कि वह वोट फीसदी और सीटों में इजाफे को लेकर काफी खुश हैं. उन्होंने साफ कहा कि आपने हमारी सीटों को ढाई गुना तक बढ़ा दिया है, जो 2017 में मिलीं 47 सीटों के मुकाबले बढ़ते हुए 125 हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: UP में BJP की तारीखी जीत, फिर भी नहीं बचा पाए अपनी सीट योगी के ये 11 मंत्री
गौरतलब है कि इस बार समाजवादी पार्टी का वोट फीसद भी बढ़ा है. साल 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 20 फीसदी वोट हासिल किए थे, लेकिन इस चुनाव में सपा के वोट फीसदी में करीब 12 फीसद का इज़ाफ़ा हुआ है और ये अब 32 फीसदी तक पहुंच गया है.
Zee Salaam Live TV: