लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी हुकूमत में वज़ीर सेहत जय प्रताप सिंह भी कोरोना की ज़द में आ गए हैं. प्रताप सिंह ने खुद ही इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि ट्रू नेट मशीन में उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है और अब लैब टेस्ट के लिए सैंपल भेजा गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वज़ीरे सेहत इस वक्त लखनऊ को गोमती नगर में मौजूद अपने ही घर में आइसोलेट हैं. डॉक्टरों ने उन्हें अगले 10 घंटों के लिए आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है. साथ ही वज़ीरे सेहत ने यह भी बताया है कि उनमें किसी भी तरह कोई अलामत नहीं है. 


बता दें मुल्क भर में कोरोना बहुत तेज़ी फैलता जा रहा है. हिंदुस्तान में कुल मरीज़ों की तादाद 12 लाख 87 हज़ार को पार कर गई है. वज़ारते सेहत के मुताबिक गुज़िश्ता 24 घंटों में 49,310 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 12,87,945 पहुंच गई है. जिनमें से 8,17,209 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो गए हैं और अस्पताल से छुट्टी करके अपने घर चले गए हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीज़ों की तादाद 4,40,135  रह गई है. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो गुज़िश्ता 24 घंटों में 740 लोगों की मौत हुई. जिसके बाद कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 30,601 पहुंच गई है. 


Zee Salaam LIVE TV