संभल/लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक समुदाय की आबादी बढ़ने को लेकर दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी (सपा) ने पलटवार किया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक ट्वीट में आदित्यनाथ के इस बयान पर तंज करते हुए कहा, ‘‘अराजकता आबादी से नहीं, लोकतांत्रिक मूल्यों की बर्बादी से उपजती है.’’ 
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर सोमवार को लखनऊ में कहा था, ‘‘ऐसा नहीं होना चाहिए कि आबादी में वृद्धि की गति या किसी समुदाय की जनसंख्या ज्यादा हो जाए. इसलिए जब हम जनसंख्या स्थिरीकरण के बारे में बात करते हैं तो यह सभी के लिए और जाति, धर्म, भाषा या क्षेत्र के ऊपर एक समान होना चाहिए.’’ 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तालीम पर ध्यान देकर आबादी से निपटा जा सकता हैः बर्क 
इस बीच, संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बच्चे पैदा करने का ताल्लुक अल्लाह से बताते हुए सरकार को यह सलाह दी है कि कानून लाने की बजाय सभी के लिए तालीम पर ध्यान देकर आबादी में वृद्धि से प्रभावी ढंग से निपटा जा सकता है. कथित तौर पर ‘एक खास नजरिये’ से आबादी में वृद्धि को देखने के लिए राज्य सरकार पर हमला करते हुए बर्क ने कहा कि राज्य सरकार का एकमात्र मकसद 2024 में होने वाले चुनावों (लोकसभा) में वोट हासिल करना है.

बच्चे पैदा करने का ताल्लुक अल्लाह से है 
बर्क ने सोमवार रात कहा, ‘‘जहां तक औलाद पैदा करने का सवाल है, इसका ताल्लुक इंसान से जातीय तौर से नहीं है बल्कि अल्लाह ताला से है.’’ उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘अल्लाह ताला जो बच्चा पैदा करता है, उसके लिए उसका रिज़्क़ (भोजन) भी उसके साथ भेजता है, इसके बावजूद अगर सरकार कानून लाना चाहती है तो कानून लाने की बजाय तालीम पर जोर दे.’’ बर्क ने कहा, ‘‘आबादी में इजाफे को रोकने के लिए कानून को एक हथियार के रूप में सोचने की बजाय, सरकार को तालीम पर ध्यान देना चाहिए और सभी के लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए, चाहे वो गरीब, बड़ा या छोटा हो... अगर उन्हें पूरी शिक्षा मिलती है तो जनसंख्या का मुद्दा हल हो जाएगा.’’ 


Zee Salaam