UP में एक हफ्ते के लिए और बढ़ेगा लॉकडाउन? पहले से सख्त की जाएंगी पाबंदियां!
इसके अलावा 13 या 14 मई को मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार ईद उल फितर (EID 2021) भी है. ऐसे में सरकार में कोई खतरा नहीं मोल सकती.
नई दिल्ली: देशभर कोरोना के मामलों कोई खासी कमी देखने को नहीं मिल रही है. वहीं उत्तर प्रदेश में मामले हर रोज तेज़ी से बढ़ रहे हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य की योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा सकती है. इससे पहले सरकार ने 10 मई तक सुबह 7 बजे तक के लिए पूरे राज्य में वीकेंड लाकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया था.
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों के बाद तेजी से बढ़ रहे मामलो को देखते हुए राज्य सरकार बड़ा फैसला ले सकती है. इसके अलावा 13 या 14 मई को मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार ईद उल फितर (EID 2021) भी है. ऐसे में सरकार में कोई खतरा नहीं मोल सकती.
यह भी पढ़ें: AMU पर कहर बनकर टूटा कोरोना: 20 दिनों में 19 प्रोफेसर की मौत, कुल तादाद 40 के पार
बता दें कि राज्य में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुजिश्ता 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के नए 26,847 मामले सामने आए हैं. वायरस से शनिवार को 298 मौतें हुईं. वहीं, अस्पताल से 34,731 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।
स्वाथ्य विभाग से मिले आंकड़े के मुताबिक लखनऊ में 2179 केस आए हैं और 38 मौतें हुईं है. वहीं कानपुर में 863 केस 23 मौतें, वाराणसी 794 केस 4 मौतें, मेरठ में 1653 केस 12 मौतें, गौतमबुद्धनगर में 1188 केस 11 मौतें दर्ज की गई हैं.
यह भी पढ़ें: कर्फ्यू के दौरान बदमाशों ने सरेआम की फायरिंग, महिला को लगी गोली, देखिए VIDEO
उन्होंने बताया कि इस समय एक्टिव मामलों की तादाद 2,45,736 है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 2,23,155 कोविड-19 के टेस्ट किए गए हैं. अब तक 4,27,24,205 कोविड-19 के टेस्ट किए जा चुके हैं.