UP Municipal Elections 2023: 38 जिलों में वोटिंग जारी, 39,146 की किस्मत का फैसला आज
UP Municipal Elections 2023: यूपी के 38 जिलों में आज वोटिंग हो रही है. जिसमें मेरठ, बरेली, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, अलीगढ़, कानपुर और आयोध्या हैं.
UP Municipal Elections 2023: उत्तर प्रदेश में दूसरे फेज के लिए वोटिंग जारी है. ये वोटिंग 38 जिलों में हो रही है. जिसमें मेरठ, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, अलीगढ़, कानपुर औ आयोध्या आते हैं. वोटिंग सुबर शुरू हो गई थी जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. फाइनल फेज की वोटिंग 4 मई को होगी. वहीं बात कें काउंटिंग की तो वह 13 मई को होगी. चुनाव आयोग के आंकड़ो के अनुसार इस बार कुल दूसरे फेज के लिए 1.92 करोड़ वोटर्स वोट डालने के लिए एलिजिबल रहे हैं.
पोलिंग बूथ पर टाइट सिक्योरिटी
आपको जानकरी के लिए बता दें पोलिंग बूथ पर सिक्योरिटी पूरी तरह से टाइट की हुई है. आपको जानकारी के लिए बते दें ये चुनाव काफी अहम होने वाला है. क्योंकि 2024 चुनाव से पहले पार्टियां अपनी ताकत दिखा सकती हैं. फाइनल फेज के लिए कैंपेनिंग मंगलवार को खत्म हो गई थी. शाहजहांपुर के लोग अपने पहले मेयर को चुनने के लिए आज वोटिंग कर रहे हैं.
मुंसिपल के चुनाव के लिए सभी पार्टिया बड़े जोरो शोरो से कैंपेन में लगी हुई थीं. बीजेपी से चीफ मिनिस्टर योगी अदित्यनाथ के साथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रिजेश पाठक, यूनियन मिनिस्टर स्मृति इरानी, यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र सिंह चौधरी पार्टी के लिए कैंपेन में लगे हुए थे. वहीं अपोजीशन की बात करें तो मैनपुरी से डिंपल यादव, सीनियर पार्टी लीडर शिवपाल यादव और अखिलेश यादव चुनाव के लिए कैंपेन में जुटे हुए थे.
ये है रिजर्व सीट
फाइनल रिजर्व सीट की लिस्ट के अनुसार आगरा की सीट महिला (SC) के लिए रिजर्व है. वहीं झांसी की सीट एससी, शाहजहांपुर और फिरोजाबाद की सीट ओबीसी (Female), सहारनपुर और मेरठ ओबीसी, लखनई, कानपुर और गाजियाबाद महिला के लिए रिजर्व है. फाइनल फेज के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. जिन्हें आप जी सलाम पर देख सकते हैं.