Pilibhit Road Accident: भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पिकअप और कार के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. ये घटना पीलीभीत-सीतापुर सड़क पर हुई.
Pilibhit Road Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत ( Pilibhit News ) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पिकअप और कार के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई.जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. ये घटना पीलीभीत-सीतापुर सड़क पर हुई. मरने वाले सभी एक ही परिवार के थे. कार में सवार सभी 6 लोग लखनऊ से नैनीताल घूमने के लिए जा रहे थे. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और घायलों को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
हादसा रविवार 3 सितंबर को सुबह में हुआ है. मरने वालों में तीन महिलाएं शामिल हैं. हादसे में मरने वालों की की पहचान अब्दुल्ला उम्र 23 बीवी सायमा , बतूल और मरियम के रूप में हुई है. सभी एक ही परिवार के थे और सभी लोग छुट्टियां मनाने के लिए नैनीताल घूमने जा रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब कार के ड्राइवर अब्दुल्ला को नींद आ गई और अनियंत्रित होकर वैन से जा टकराई. जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों में आठ महिने की मासूम भी शामिल है. घटना इतना जबरदस्त था कि पुलिस वालों ने कार को कई हिस्सों में काटना पड़ा.घटना की खबर मिलते ही परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है.
सीएम ने जताया दुख
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath ) ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और अफसरों को घटना में घायल बचे दो लोगों और परिवार को जरूरी मदद करने के लिए हुक्म दिए हैं.
खतरनाक बीमारियों को दावत देती है ओमेगा-3 की कमी; शरीर में दिखे ये लक्षण तो हो जाए सावधान