हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने जंगली मुर्गा को लेकर किया प्रदर्शन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2565322

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने जंगली मुर्गा को लेकर किया प्रदर्शन

HP Vidhansabha Winter Session 2024: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. सत्र के दूसरे दिन भी पहले दिन की तरह विपक्ष ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान जंगली मुर्गा को लेकर भी खूब बवाल किया. 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने जंगली मुर्गा को लेकर किया प्रदर्शन

संदीप सिंह/धर्मशाला: आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है. सत्र के पहले और दूसरे दिन विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की डिनर पार्टी में जंगली मुर्गा परोसे जाने के मामले में हुई FIR को लेकर विपक्ष खासकर भाजपा के विधायकों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. इस बीच नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कई सवाल उठाते हुए सरकार से जवाब मांगा.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन पहले विपक्ष ने जंगली मुर्गा मामले पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. भाजपा के सभी विधायक इस मुद्दे को लेकर खासे आक्रोशित दिखाई दिए. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस मामले में सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि सरकार वन्यजीव संरक्षण में विफल रही है. जंगली मुर्गों का शिकार करने वालों पर FIR होनी चाहिए.

बाबा साहब को लेकर दिए किस बयान पर हो रहा हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला

बता दें, सत्र के पहले दिन भ्रष्टाचार के मुद्दे पर माहौल काफी गर्म देखने को मिला. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने दिखे. इसी बीच 21 दिसंबर को जीएसटी काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक होनी है, जिसमें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को शामिल होना था, लेकिन अब उनकी जगह हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री, राजेश धर्मानी, इस बैठक में भाग लेंगे.

बता दें, विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सदन की कार्यवाही की शुरुआत 'नेशनल E विधान एप्लीकेशन' की शुरुआत से की गई. पहले दिन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने नियम 67 का हवाला देते हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चर्चा की मांग की. 

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर रामपुर में हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा ने सदन में नियम 67 के तहत भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाया और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. रणधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष भ्रष्टाचार के मामलों पर जवाब देने से बच रहा है. 

WATCH LIVE TV

Trending news