UP News: नमाज पढ़ने के लिए बस रुकवाने वाले कंडक्टर ने की खुदकुशी; जानें पूरा मामला
UP News: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बरेली डिपो की जनरथ बस को रात के अंधेरे में सुनसान जगह पर रोककर दो यात्रियों को ‘नमाज’ पढ़ने की इजाजत देना एक कंडक्टर को भारी पड़ गया. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
UP News: बरेली में बस रोककर नमाज पढ़ने की अनुमति देने के मामले में बर्खास्त किए गए रोडवेज के कंडक्टर मोहित यादव ने खुदकुशी कर ली है. बस कंडक्टर मोहित यादव मैनपुरी के रहने वाले थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मोहित ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी की है. सोमवार को इसकी जानकारी मिलते ही बरेली डिपो के कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा. कर्मचारियों का कहना है कि उनके साथी को इस तरह से नौकरी से निकालना सही नहीं था.
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बरेली डिपो की जनरथ बस को रात के अंधेरे में सुनसान जगह पर रोककर दो यात्रियों को ‘नमाज’ पढ़ने की इजाजत देने के मामले में बस चालक को निलंबित कर दिया गया था, जबकि संविदा पर तैनात कंडक्टर को नौकरी से निकाल दिया गया था.
यह भी पढ़ें: अब दिल्ली में यूपी जैसा केस, टीचर ने की छात्र के धर्म पर टिप्पणी
ट्विटर के जरिए की गई थी शिकायत
ट्विटर के जरिये परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक से इसकी शिकायत की गई थी. इस मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी के आदेश पर बस चालक और कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.
एंप्लॉय यूनियन की बैठक रद्द
नौकरी से निकाले जाने के बाद से मोहित यादव तनाव में थे, जिस वजह से सोमवार को उन्होंने ट्रेन के आगे खुदकुशी कर ली. जैसे ही इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारियों को हुई तो एंप्लॉय यूनियन की बैठक रद्द कर दी गई.
लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in पर क्लिक करें.
Zee Salaam.