लखनऊ: UP Police ने मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) के घर पिछले देर रात छापा मारा. मुनव्वर राणा के परिजनों ने पुलिस पर बिना किसी नोटिस के घर में घुसने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस की इस कार्रवाई से वे हैरान हैं.  मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने कमिश्नरेट पुलिस पर इलज़ाम लगाया है कि देर रात 100 से ज्यादा पुलिस अहलकार उनके घर में अचानक घुस गए. साथ ही, उन्होंने घर की महिलाओं और बच्चों का फोन छीन लिया और परेशान किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने इलज़ाम लगाया है कि पुलिस 28 जुलाई को उनके भाई पर हुई फायरिंग का हवाला देकर बिना किसी नोटिस के छापेमारी की. सुमैया ने फेसबुक लाइव कर इस छापेमारी का वीडियो शेयर किया.


ये भी पढ़ें: दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा 90 साल का रिकॉर्ड, 1 जुलाई का रहा सबसे गर्म दिन, फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं


28 जून को मुनव्वर राणा के बेटे पर हुआ था हमला
गौरतलब है कि यूपी के रायबरेली जिले के सदर कोतवाली इलाके के त्रिपुला चौराहे के पास हाल 28 जून को चंद बाइक सवार बदमाशों ने मुन्नवर राना के बेटे तबरेज राना (Tabrez Rana) की गाड़ी पर हमला कर दिया था. इस हमले में तबरेज को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था. फायरिंग के फौरन बाद ही हमलाआवर वहां से फरार हो गए थे.


ये भी पढ़ें: UP में हमारी सरकार बनेगी तो होंगे 5 मुख्यमंत्री और 20 उप मुख्यमंत्री, जानिए किसने दिया यह नायाब फार्मूला


गौरतलब है कि शायर मुन्नवर राना मूल रूप से रायबरेली के रहने वालें हैं और लम्बे समय से लखनऊ में रह रहे हैं. तबरेज भी वहीं रहते हैं. हमला होने से दो दिन पहले ही तबरेज़ किसी काम के लिए रायबरेली गए थे और आज 28 जुन शाम जब वे अपनी गाड़ी से लखनऊ जा रहे थे तभी त्रिपुला स्थित पेट्रोल टंकी पर सामने से आए बाइक सवार बदमाशों ने उन पर एक के बाद एक दो फायर झोंक दिया था और मौके से फरार हो गए थे.


Zee Salaam Live TV: