ओम प्रकाश राजभर की ‘भागिदारी संकल्प मोर्चा में कुल दस सियासी जमात शामिल होंगे और यह प्रदेश के सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. राजभर ने दावा किया है कि हम सरकार बनाएंगे और 300 से अधिक सीटें जीतेंगे.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश के सभी तबकों को साथ लेकर चलने के लिए एक नया सोशल इजीनियरिंग का फार्मूला पेश किया गया है. इस फार्मूला के तहत पांच साल के कार्यकाल में सूबे में 5 मूख्यमंत्री और 20 उप मुख्यमंत्री होंगे. यह नायाब फार्मूला सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सदर ओम प्रकाश राजभर ने दिया है.
किस वर्ग का सीएम और डिप्टी सीएम होगा
राजभर ने अपने फार्मूला को समझाते हुए कहा है कि इससे प्रदेश के पांच अलग-अलग समुदायों के लोगों को मुख्यमंत्री के तौर पर समान प्रतिनिधित्व मिलेगा और इससे गठबंधन मजबूत रहेगा. उन्होंने कहा है कि अग 2022 में हम सरकार बनाते हैं तो यह तय माना जाना चाहिए कि इसमें पांच साल के दौरान पांच मुख्यमंत्री होंगे. इसमें एक मुस्लिम, एक राजभर, एक कुशवाहा, एक चैहान और एक पटेल वर्ग का सीएम होगा. राजभर ने आगे कहा कि हमारा एक साल में चार उपमुख्यमंत्री होगा और इस तरह पांच साल में हम 20 लोगों को उपमुख्यमंत्री बनने का मौका देंगे.
जाति आधारित राजनीति ही समाज की सच्चाई है
राजभर ने कहा है कि हमारे गठबंधन में सभी को एक जैसा हक और मौका मिलेगा. उन्होंने अपने गंठबंधन का नाम ’’भागिदारी संकल्प मोर्चा’’रखा है. इसमें कुल दस सियासी जमात शामिल होंगे और हम प्रदेश के सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. राजभर ने दावा किया है कि हम सरकार बनाएंगे और 300 से अधिक सीटें जीतेंगे. उत्तर प्रदेश में एनडीए सरकार का हिस्सा रह चुके ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया है कि सभी राजनीतिक दल जातियों के आधार पर चुनाव लड़ते हैं. सभी पार्टियां जाति के आधार पर टिकटों का बंटवारा करती है, उसे वोट भी जाति के आधार पर ही मिलते हैं. यहां तक कि अफसरों की तैनाती भी जाति देखकर की जाती है. जाति आधारित राजनीति ही मुल्क की सच्चाई है.
भाजपा और योगी पर कसा तंज
ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा पर तंज करते हुए कहा है कि हम ऐसा नहीं करेंगे कि वोट मांगेंगे ओबीसी के नाम पर और जब मुख्यमंत्री बनाने का मौका आएगा तो मुख्यमंत्री उत्तराखंड से ले आएंगे. उन्होंने कहा है कि राज्य की ओबीसी जनता भी अपने ओबीसी उप मुख्यमंत्री के अब मुख्यमंत्री बनने की बारी का इंतजार कर रही है. उन्होंने कहा, ’’अगर वोट के आधार पर चीफ मिनिस्टर बना जा सकता है तो मैं कहता हूं क्यों न एक गठबंधन बना लिया जाए और बारी -बारी से सभी को मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया जाए.
सीटों का अभी बटवारा नहीं हुआ है
राजभर से जब भागिदारी संकल्प मोर्चा के बैनर तले प्रदेश में एआईएमआईएम के आसादुद्दीन ओवैसी के 100 सीटों पर चुनाव लड़ने के दावों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग पर अभी किसी सहयोगी दल से बात नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि औवेसी ने कहा है कि वह 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. अभी हम आपस में बैठकर इसपर बात करेंगे. हमारे गठबंधन में सीटों को लेकर विवाद नहीं होगा. औवेसी पहले ही इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि उनकी पार्टी यूपी में भागिदरी संकल्प मोर्चा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.
Zee Salaam Live Tv