UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस में नौकरी की चाहत रखने वाले नौजवानों बड़ी खुशखबरी वाली खबर आ गई है. यूपी पुलिस में जल्द ही 40 हजार पदों पर भर्ती होने जा रहा है और भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है. यूपी चयन बोर्ड ने इसकी मंजूरी भी दे दी है. यह जानकारी उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ट्वीट के माध्यम से दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्री सुरेश खन्ना ने ट्वीट करते हुए लिखा- यूपी पुलिस में में जल्द होगी 40000 पदों पर भर्ती, चयन बोर्ड को मिला अधियाचन. वहीं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने भी इस बात की तस्दीक की है. उन्होंने ये भी बताया कि जल्द पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड भर्ती के अमल का आग़ाज़ करेगा.



अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि यूपी पुलिस में कांस्टेबल और इसके समकक्ष पदों के लिए 26382, कांस्टेबल पीएसी के 8540, जेल वार्डर के 1582 दूसरे पदों पर भर्ती होगी.


गौरतलब है कि यूपी हुकूमत ने ये ऐलान ऐसे वक्त में किया है जब मंगलवार को ही प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले डेढ़ सालों में 10 लाख पदों पर भर्ती की हिदायत दी है.


ये भी पढ़ें: जब अकबरुद्दीन ओवैसी की शादी को लेकर घर में हो गया था हंगामा, गुस्से में पिता ने उठा लिया था ये कदम


ये भी पढ़ें: क्यों हैं मुख्तार अब्बास नकवी राष्ट्रपति पद के दावेदार? BJP के लिए ऐसा करने वाले इकलौते नेता


Zee Salaam Live TV: