नई दिल्ली: आज यानी रविवार को उत्तर प्रदेश में दो पालियों में होने वाली TET परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. इसकी वजह पेपर लीक होना बताया गया है. इस मामले की जांच एसटीएफ के हवाले कर दी गई है, जिसने अब तक करीब दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार होने वालों में लखनऊ से 4, मेरठ से 3, वाराणसी और गोरखपुर से 2, कौशांबी से 1 और प्रयागराज से 13 आरोपी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: आमिर खान की 'होने वाली पत्नी' ने कह डाली बड़ी बात, बता दीं दिल की तमाम बातें


आनन-फानन में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर मायूस उम्मीदवारों के लिए कई अहम जानकारी दी हैं. उत्तर प्रदेश परिवहन UPSRTC की बस सेवा की मदद से सभी उम्मीदवारों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया जाएगा, किसी को भी टिकट लेने की आवश्यक्ता नहीं होगी. यानी सरकार सभी परीक्षार्थियों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए फ्री ट्रेवल दे रही है. इसके लिए बस व्यक्ति को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा.


ZEE SALAAM LIVE TV