ICC Womens World Cup 2022: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह महरूफ लगातार लोगों का दिल जीत रहीं हैं.पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह अपनी 6 महीने की बेटी के साथ वर्ल्ड कप खेलनी आईं है और लगातार अपनी बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीत रही हैं. बिस्माह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  गजब की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाने में सफल रहीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने अर्धशतक को किया बेटी के नाम
लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा कुछ किया है कि आईसीसी भी इस बार इंटस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाया. दरअसल विश्व कप के इस मैच में बिस्माह ने अर्धशतक जमाने के बाद इस अर्धशतक को अपनी 6 महीने की बेटी को डेडिकेट किया. बिस्माह ने अपनी बेटी की ओर देखकर झूला झुलाने जैसे इशारा कर पूरी महफिल लूट ली. आईसीसी ने इस क्यूट वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'किसी खास के लिए बिस्माह महरूफ की ओर से खास अर्धशतक.'


बिस्माह महरूफ बनी अर्धशतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी
आपको बता दें कि बिस्माह महरूफ पाकिस्तान की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं जिसने क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगाई है. अपनी इस पारी में बिस्माह ने 122 गेंद पर 78 रन बनाए जिसमें 8 चौके शामिल थे. महरूफ की अर्धशतकीय पारी की वजह से पाकिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन बनाए. बिस्माह के अलावा आलिया रियाज़ ने 109 गेंद पर 53 रन बनाए. दोनों के अर्धशतकीय पारी की वजह से पाकिस्तान की टीम 50 ओवर में 190 रन बनाने में सफल रही. 


यह भी पढ़े:सियासत ने खींच दी दीवार, वरन् हम इतने भी बेगाने नहीं; दिल छू लेगी भारत-पाक टीम की ये सेल्फी


महरूफ और आलिया रियाज़ ने बनाया रिकार्ड
महरूफ और आलिया रियाज़ ने पांचवें विकेट के लिए 99 रनों की पार्टनरशिप की जो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. 


आईसीसी ने उस क्यूट मोमेंट को 'स्पिरिट ऑफ दी क्रिकेट' नाम दिया था. 
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सफर की बात की जाए तो पाकिस्तान को पहले मैच में भारत से हार का सामना करना पड़ा था. पहले मैच में हार के बाद भारतीय खिलाड़ी को बिस्माह की बेटी के साथ मस्ती करते देखा गया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. फैंस और आईसीसी ने उस क्यूट मोमेंट को 'स्पिरिट ऑफ दी क्रिकेट' नाम दिया था. 


Zee Salaam Video