PAK कप्तान बिस्माह ने अर्धशतक जमाने के बाद किया कुछ ऐसा कि ICC को करना पड़ा रिएक्ट
महरूफ और आलिया रियाज़ ने पांचवें विकेट के लिए 99 रनों की पार्टनरशिप की जो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है.
ICC Womens World Cup 2022: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह महरूफ लगातार लोगों का दिल जीत रहीं हैं.पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह अपनी 6 महीने की बेटी के साथ वर्ल्ड कप खेलनी आईं है और लगातार अपनी बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीत रही हैं. बिस्माह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गजब की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाने में सफल रहीं.
अपने अर्धशतक को किया बेटी के नाम
लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा कुछ किया है कि आईसीसी भी इस बार इंटस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाया. दरअसल विश्व कप के इस मैच में बिस्माह ने अर्धशतक जमाने के बाद इस अर्धशतक को अपनी 6 महीने की बेटी को डेडिकेट किया. बिस्माह ने अपनी बेटी की ओर देखकर झूला झुलाने जैसे इशारा कर पूरी महफिल लूट ली. आईसीसी ने इस क्यूट वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'किसी खास के लिए बिस्माह महरूफ की ओर से खास अर्धशतक.'
बिस्माह महरूफ बनी अर्धशतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी
आपको बता दें कि बिस्माह महरूफ पाकिस्तान की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं जिसने क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगाई है. अपनी इस पारी में बिस्माह ने 122 गेंद पर 78 रन बनाए जिसमें 8 चौके शामिल थे. महरूफ की अर्धशतकीय पारी की वजह से पाकिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन बनाए. बिस्माह के अलावा आलिया रियाज़ ने 109 गेंद पर 53 रन बनाए. दोनों के अर्धशतकीय पारी की वजह से पाकिस्तान की टीम 50 ओवर में 190 रन बनाने में सफल रही.
महरूफ और आलिया रियाज़ ने बनाया रिकार्ड
महरूफ और आलिया रियाज़ ने पांचवें विकेट के लिए 99 रनों की पार्टनरशिप की जो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है.
आईसीसी ने उस क्यूट मोमेंट को 'स्पिरिट ऑफ दी क्रिकेट' नाम दिया था.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सफर की बात की जाए तो पाकिस्तान को पहले मैच में भारत से हार का सामना करना पड़ा था. पहले मैच में हार के बाद भारतीय खिलाड़ी को बिस्माह की बेटी के साथ मस्ती करते देखा गया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. फैंस और आईसीसी ने उस क्यूट मोमेंट को 'स्पिरिट ऑफ दी क्रिकेट' नाम दिया था.
Zee Salaam Video