सियासत ने खींच दी दीवार, वरन् हम इतने भी बेगाने नहीं; दिल छू लेगी भारत-पाक टीम की ये सेल्फी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1117711

सियासत ने खींच दी दीवार, वरन् हम इतने भी बेगाने नहीं; दिल छू लेगी भारत-पाक टीम की ये सेल्फी

इतवार को भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 107 रनों से शिकस्त देने के बाद पाक कप्तान मारूफ की बेटी संग सेल्फी ली और उसके साथ कुछ पल साझा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

सियासत ने खींच दी दीवार, वरन् हम इतने भी बेगाने नहीं; दिल छू लेगी भारत-पाक टीम की ये सेल्फी

माउंट माउंगानुईः बंटवारे के बाद से ही भारत और पाकिस्तान पास होते हुए भी एक-दूसरे के दूर के पड़ोसी मुल्क बने हुए हैं. हालांकि यह दूरी और दीवार सियासत ने खड़ी की है. दोनों मुल्कों की अवाम को जब कभी मौका मिलता है, वह पूरी तरह एक दूसरे से दोस्ताना रिश्ते और प्यार का इजहार जरूर करते हैं. हालिया वाक्या भारत के 2022 महिला विश्व कप अभियान के दौरान का है. इतवार को दोनों मुल्कों के बीच हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों से शिकस्त दे दी. हालांकि इसके बाद जो हुआ वह बेहद सुकून देने वाला और खूबसूरत लम्हा था. 

 

भारतीय टीम की हो रही तारीफ 
इतवार को खेल के बाद दोनों टीमों ने एक-दूसरे के दिल को छू लेने वाला क्षण साझा किया. भारतीय महिला खिलाड़ियों की टीम पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ की सात महीने की बेटी फातिमा के आसपास इकट्ठा हो गई और उसे दुलारने लगी. उसके साथ टीम की खिलाड़ी खेलने लगी और फिर सभी ने मारूफ और उसकी बेटी के साथ सेल्फी भी ली. इस खूबसूरत पल की तस्वीरें और वीडियो सभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बिस्माह के साथ भारतीय टीम के इस मैत्रीपूर्ण संबंध ने दोनों देशों के कई क्रिकेट कट्टरपंथियों का भी दिल जीत लिया है. लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं. इसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) हैंडल द्वारा भी पोस्ट किया गया है. आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा, ’’नन्ही फातिमा का भारत और पाकिस्तान से क्रिकेट की भावना का पहला सबक.’’

 

पाकिस्तान को 107 रनों से शिकस्त 
इससे पहले इतवार को बे ओवल में 2022 आईसीसी महिला विश्व कप के अपने शुरुआती मैच में भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 107 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने नाबाद रिकॉर्ड को कायम रखा. उन्होंने अब तक 11 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं.

Zee Salaam Live Tv

Trending news