US Strike Syria: अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि अमेरिका ने सोमवार को सीरिया में दो स्थानों पर नौ ठिकानों पर हमला किया, यह हमला ईरान समर्थित मिलिशियाओं के खिलाफ किया गया, जिन्होंने पिछले 24 घंटों में अमेरिकी कर्मियों पर हमले किए थे. हमलों में कोई भी अमेरिकी कार्मिक घायल नहीं हुआ, लेकिन सोमवार देर शाम तक पेंटागन ने इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी कि सीरिया में अमेरिका के किन स्थलों पर हमला किया गया था, या बदले में अमेरिका ने किन स्थलों पर हमला किया.


यूएस का सीरिया पर हमला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के खिलाफ़ अभियान चलाने में सहयोगी बलों की सहायता के लिए अमेरिका के पास सीरिया में लगभग 900 कर्मी हैं. फरवरी में इसने जॉर्डन में ड्रोन हमले के जवाब में सीरिया में ईरान समर्थित मिलिशिया स्थलों पर बड़े पैमाने पर हमला किया था जिसमें तीन अमेरिकी सेवा सदस्य मारे गए थे.


ईरानी लड़ाकों ने किया अमेरिकी सैनिकों पर हमले
7 अक्टूबर को इजरायल में हमास के जरिए किए गए हमले और गाजा में इजरायल की बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया के बाद से, ईरान समर्थित लड़ाकों, जो हमास के साथ जुड़े हैं, ने इराक और सीरिया में अमेरिकी सैनिकों के ठिकानों पर ड्रोन और रॉकेट हमले किए हैं.


हिजबुल्लाह का इजराइल पर हमला


वहीं बीते रोज हिजबुल्लाह ने इजराइल को निशाना बनाया है. 11 अक्टूबर को लेबनान के लड़ाकों ने इजराइल के उत्तरी सहरों पर 165 मिसाइले दागीं. यह हमला इतना खतरनाक था कि इजराइल का डिफेंस सिस्टम शिन बेट और आयरन डोम भी इन मिसालों को रोकने में नाकाम रहे. हमले में इजराइल को भारी नुकसान हुआ है.