Lucknow-Agra Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर फिर से बड़ा हादसा हुआ है. यह घटना सैफई के पास उसराहार थाना क्षेत्र में हुई है. बताया जा रहा है कि लखनऊ से आगरा की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने आगे चल रही कार में पीछे से टक्कर  मार दी. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कार सड़क के बगल गहरी खाई में जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बस में से निकालकर सैफई के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. यह दिल दहला देने वाली घटना शनिवार-रविवार की रात करीब 1 बजे हुई है. पुलिस ने  बताया कि डबल डेकर बस लखनऊ से दिल्ली की तरफ जा रही तेज रफ्तार बस ने उसराहार थाना क्षेत्र में आगे चल रही कार को टक्कर मार दी. हादसे के समय बस में मौजूद सभी मुसाफिर सो रहे थे.


 चश्मदीदों ने बताई रूह कांपने वाली कहानी
अचानक हुए हादसे से के कारण बस में बैठे में लोगों में अफरा तफरी मच मच गया यात्री एक दूसरे पर गिरने लगे. वहीं, बस के आगे (केबिन) में बैठे मुसाफिरों ने बताया कि आगे चल रही कार के परखच्चे उड़ गए. टक्कर इतनी जोरदार था कि कार हवा में उड़ती हुई एक्सप्रेस वे के नीचे खाई में जा गिरी. इसमें कार में सवार सभी 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अवाला में भी बैठे 3 लोगों की मौत हो गई.


मृतकों में एक नहीं हो सकी है पहचान
जानकारी के मुकाबिक हादसे में घायल हुए 25 लोगों में करीब आधा दर्जन लोगों की हालत नाजुक है.वहीं, पुलिस ने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वाले छह लोगों में से 5 पहचान हो चुकी है. फिलहाल एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.  


पिछले दो महीने में करीब 7 दर्जन मौतें    
बता दें,  इससे पहले सिर्फ जुलाई महीने में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पर तीन बड़े हादसे हो चुके हैं. इन घटनाओं में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इसी तरह से जून के महीने में एक्सप्रेस वे पर 4 हादसे हुए थे. उन हादसों में भी करीब 18 मौतें हुईं.


यह भी पढ़ें :- इस्माइल हानिया की हत्या के बदले की आग में धधक रहा है ईरान, हिजबुल्लाह ने इजरायल पर भीषण बमबारी