Sant Kabir Nagar New: कई लोग अपने काम पर बहुत ध्यान देते हैं. वह अपने काम इतने पारंगत होते हैं कि उनके मालिक को उनको कुछ कहने की जरूरत नहीं होती. उनके मालिक उनके काम की खूब तारीफ करते हैं. मालिक अपने कर्मचारी को अच्छे काम के लिए उन्हें तोहफे भी देते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ उत्तर प्रदेश के जिला संतकबीर नगर में. यहां के धनघटा विधासभा क्षेत्र से भाजपा विधायक गणेश चौहान ने अपने ड्राइवर को खास तोहफा दिया. तोहफा ये कि जिस ड्राइवर ने उन्हें अपने करियर में हर जगह गाड़ी पहुंचाया, विधायक ने उसकी शादी में उसकी गाड़ी चलाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधायक ने किया अनोखा काम
संतकबीरनगर के धनघटा विधासभा क्षेत्र के लोग तब हैरान रह गए, जब विधायक गणेश चौहान ने अपने ड्राइवर की गाड़ी चलाई. मौका था ड्राइवर की शादी का. जब विधायक का ड्राइवर दूल्हा बना तो विधायक ने उसकी गाड़ी चलाई. ड्राइवर बने विधायक बने गणेश चौहान का यह नया अंदाज लोगों को भा गया और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. शादी उनके ड्राइवर बिपिन मौर्य की थी. इसके बावजूद विधायक गणेश चौहान ड्राइवर बन शादी समारोह में पहुंच गए. विधायक के इस काम की लोग तारीफ कर रहे हैं. इस तरह से विधायक ने अपने इलाके में तारीफें बटोरीं.


यह भी पढ़ें: UP News: गाजियाबाद की धर्मशाला में मुस्लिम शादी का आयोजन; हिंदू संगठन नाराज, नहीं पढ़ाया गया निकाह


ड्राइवर के लिए चलाई गाड़ी
दरअसल, 17 नवम्बर को विधायक के साथ साए की तरह चलने वाले उनके ड्राइवर बिपिन की शादी थी. बारात संतकबीरनगर जिले से के मंगल बाजार बखिरा से गोरखपुर के गगूपार गांव में गई थी. ऐसे में विधायक गणेश चौहान खुद दूल्हा बने अपने ड्राइवर बिपिन मौर्य को दूल्हे की गाड़ी में आगे बिठाकर खुद गाड़ी के ड्राइवर बन गए और दूल्हे की गाड़ी ड्राइव करते हुए बारात लेकर शादी में पहुंच गए. विधायक को दूल्हे की गाड़ी चलाते देख गांव वाले चौक गए. उनके इस अंदाज को लेकर चर्चाएं भी खूब होने लगीं. विधायक ने द्वार पूजा और अगवानी भी करवाई. 


पहले चर्चा में रहे विधायक
विधायक गणेश चौहान अपने सहज सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. पिछले साल नवरात्रि के अवसर पर भगवती जागरण के एक कार्यक्रम में भजन गाते एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इस बार अपने दूल्हे ड्राइवर की शादी में खुद ड्राइवर बनकर उनका गाड़ी चलाने का अंदाज और उनके इस रूप की चर्चा भी खूब हो रही है.


रिपोर्ट- नीरज त्रिपाठी