Uttarakhand Heavy Rain: भारत के कई हिस्सों में दो दिन से लगातार मूसलाधार बारिश का कहर जारी है. उत्तराखंड में भी बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इस सिलसिले में प्रसाशन की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. यात्रियों से अपील की गई है कि उत्तराखंड में मूसलादार बारिश हो रही है. ऐसी में लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर जरूरी न हो, तो पहाड़ों की यात्रा करने से एहतियात बरतें. उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर सोमवार को भी बारिश और लैंडस्लाइट की घटनाएं सामने आई. जिससे बाद कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पहाड़ों पर जाने से बचने की अपील
उत्तराखंड में भारी बारिश होने के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर, रियासत की पुलिस टीम ने लोगों से बहुत जरूरी काम नहीं होने पर पहाड़ों के सफर से बचने की अपील की है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोटी में सबसे ज्यादा 155 मिमी, भगवानपुर में 88, चकराता में 74.3, विकासनगर में 66.5, मसूरी में 60.2, पुरोला में 60, हरिद्वार में 57, कालसी में 55.5, मोरी में 53, बड़कोट में 51, धनोल्टी में 45 और लक्सर में 40 मिमी बारिश दर्ज की गई.  लगातार बारिश होने से गंगा समेत सभी कई बड़ी नदियां उफान पर हैं.


 




कई जिलों में स्कूल रहे बंद
हरिद्वार में सुबह आठ बजे गंगा नदी का जलस्तर 292 मीटर दर्ज किया गया जो खतरे के स्तर 294 मीटर से सिर्फ दो मीटर नीचे है. भारी बारिश के मद्देनजर प्रशासन लगातार अलर्ट है और नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर बनाए हुए है. मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान में उत्तराखंड के 13 में से 11 जिलों- हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अलमोड़ा, पौड़ी, देहरादून, टिहरी और चमोली में सोमवार और मंगलवार को कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.  बारिश के अलर्ट को देखते हुए सोमवार को देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, पौड़ी, उधमसिंह नगर और अल्मोड़ा जिलों के कई स्कूल बंद रहे.


Watch Live TV