नई दिल्लीः हिंदू समाज में जातीय विभाजन को पाटने के लिए विश्व हिंदू परिषद (VHP) शुक्रवार से 10 दिवसीय राष्ट्रव्यपापी अभियान शुरू करेगी और लोगों को संदेश देगी कि ‘‘सभी हिंदू एक हैं.’’ विहिप 23 जनवरी तक चलने वाले अपने ‘समरसता अभियान’’ (Samrasta Abhiyan) के दौरान ‘सह भोज’ समेत मुखतलिफ तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. ‘सह भोज’ के तहत ऊंची और निचली जाति के लोग एक साथ भोजन करेंगे. संगठन विभिन्न जातियों के लोगों तक पहुंचने के लिए एक जनसंपर्क कार्यक्रम भी शुरू करेगा. इस दौरान लोगों को ‘‘सभी हिंदू एक हैं’’ का संदेश दिया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी हिंदू एक हैं, चाहे वे किसी जाति के हों
मुहिम की शुरुआत से पहले विहिप के राष्ट्रीय सचिव और अखिल भारतीय समरसता प्रमुख देवजी रावत ने जुमेरात को उत्तर प्रदेश में भगवा संगठन और इसके विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कानपुर जिले के शारदा नगर में आयोजित ’सह भोज’ में भी हिस्सा लिया. अभियान की अगुवाई कर रहे रावत ने कहा कि मुल्कभर में विहिप और बजरंग दल सहित इसकी अन्य शाखा के कार्यकर्ताओं द्वारा ’समरसता अभियान’ चलाया जाएगा ताकि यह संदेश लोगों तक पहुंचाया जा सके कि ‘सभी हिंदू एक हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस जाति के हैं.’’ 

हिंदू समाज को मजबूत करना है मकसद 
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, ‘‘हम मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर 14 जनवरी से पूरे देश में 10 रोजा समरसता अभियान (सामाजिक भाईचारे के लिए मुहिम) शुरू करने जा रहे हैं. बंसल ने कहा, ‘‘ मुहिम का मकसद जाति-विभाजन को पाटना, असमानता को खत्म करना और हिंदू समाज को मजबूत करना है.’’ विहिप ने यह कदम उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले उठाया है. उप्र में दो प्रमुख ओबीसी नेताओं -स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चैहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नीत सरकार से इस्तीफा दे दिया है, जबकि भाजपा के तीन अन्य विधायकों ने भी पार्टी छोड़ दी है.


Zee Salaam Live Tv