Rajendra Nagar Coaching Accident Update: दिल्ली के राजेंद्र नगर में UPSC के तीन स्टूडेंट्स की मौत हुई थी, जिसको लेकर Drishti IAS कोचिंग के मालिक विकास दिव्यकीर्ति ने स्टूडेंट्स के परिवार को 10-10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. वहीं, राजेंद्र नगर में हुई अलग-अलग घटनाओं में UPSC की तैयारी कर रहे चार स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी. जिसमें एक स्टूडेंट की करंट लगने से मौत हुई थी, जबकि तीन छात्रों की पानी में डूबने से मौत हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छात्र कर रहे हैं प्रोटेस्ट
इस घटना को लेकर UPSC की तैयारी कर रहे स्टूडेंट लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में छात्रों ने Drishti IAS कोचिंग के मालिक विकास दिव्यकीर्ति के घर के बाहर भी प्रोटेस्ट किया है. स्टूडेंट्स के प्रोटेस्ट को देखते हुए विकास दिव्यकीर्ति को मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष भी रखा है. अब Drishti IAS कोचिंग के मालिक ने हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. 


विकास दिव्यकीर्ति ने क्या कहा?
विकास दिव्यकीर्ति ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “हम जानते हैं कि कोई भी राशि बच्चों के न रहने की पीड़ा को नहीं मिटा सकती, फिर भी इस दुख की घड़ी में अपनी साझेदारी व्यक्त करने के एक विनम्र प्रयास के रूप में Drishti IAS ने चारों शोक-संतप्त परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का फैसला लिया है." पास्ट में आगे लिखा, अगर इस शोक के समय में या इसके बाद, हम किसी और प्रकार से भी शोकाकुल परिवारों की सहायता कर सकें, तो कृतज्ञता महसूस करेंगे."


ऐसे छात्रों को मिलेगा फ्री क्लास
इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ''राव IAS के सभी मौजूदा छात्रों की मदद करने के लिए भी हम तत्पर रहेंगे. हम सामान्य अध्ययन, टेस्ट सीरीज़ और वैकल्पिक विषयों की तैयारी के लिए उन्हें फ्री शैक्षणिक सहायता और क्लास उपलब्ध कराएंगे. जो स्टूडेंट्स इस सुविधा का फायदा लेना चाहें, वे सोमवार, 5 अगस्त 2024 से हमारे करोल बाग में मौजूद कार्यालय में मौजूद सहायता डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं.''