`साहब मेरी शादी करा दो, बेगम के साथ गोवा में मनाना है हनीमून`- गजब शिकायत लेकर थाने पहुंचा युवक
उत्तर प्रदेश पुलिस के पास एक युवक अनोखी शिकायत लेकर थाने पर पहुंचा. पुलिस युवक की शिकायत सुनने के बाद हैरान रह गई.
शामली: उत्तर प्रदेश पुलिस के पास एक युवक अनोखी शिकायत लेकर थाने पर पहुंचा. पुलिस युवक की शिकायत सुनने के बाद हैरान रह गई. दरअसल शामली जिले का एक युवक शादी नहीं होने की शिकायत लेकर कोतवाल के पास पहुंचा. युवक ने शिकायत पत्र में पुलिस से पढ़ी लिखी लड़की ढूंढकर शादी कराने का आग्रह किया.
साहब लड़की गरीब हो तो भी चलेगी
शामली जिले का निवासी मोहम्मद अजीम मंसूरी (Mohammed Azim Mansuri) ने पुलिस को बताया कि वह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है. अपनी कम हाइट को लेकर काफी दुखी है. क्योंकि अजीम की शादी के लिए कई लड़कियों का रिश्ता आया, लेकिन हाइट कम होने की वजह से एक भी लड़की से शादी फिक्स नहीं हो पाई. इसलिए अजीम ने थाने की पुलिस से रिक्वेस्ट की सर भले ही गरीब लड़की हो तो चल जाएगा, मैं उसका देख-भाल कर लूंगा, लेकिन पढ़ी-लिखी जरूर होनी चाहिए. साथ ही अजीम ने कहा कि अगर उसकी शादी हो जाती है तो वह अपनी बेगम को गोवा और मनाली की वादियों में घुमाने के लिए ले जाएगा.
तीरथ सिंह रावत 20 वर्ष की उम्र में बन गए थे RSS प्रांत प्रचारक, आज शाम को लेंगे CM पद की शपथ
शादी कराने को लेकर CM को भी लिख चुका है लेटर
मोहम्मद अजीम के मुताबिक वह अपनी शादी कराने के लिए जिलाधिकारी समेत मुख्यमंत्री तक को लेटर लिख चुका है, फिर भी उसे शादी के लिए कोई लड़की अभी तक नहीं मिल पाई है. तमाम प्रयासों के बाद भी शादी के लिए लड़की नहीं मिलने की वजह से अजीम काफी मायूस हो गया है.
अपने माता-पिता पर लगा चुका है यह आरोप
कैराना थाना क्षेत्र के जुड़वा कुंआ मोहल्ले में अजीम अपने परिवार के साथ रहता है. अजीम के 6 भाई-बहन है. उसकी हाइट महज तीन फीट 2 इंच है. जब उसकी शादी के लिए कहीं पर भी सुनवाई नहीं हुई तो वह मायूस हो कर आखिरी उम्मीद के साथ अपने इलाके के थाने पर पहुंचा. पुलिस ने बताया कि शादी कराने की गुहार लगाने के लिए पहली बार कोई उनके पास आया है लेकिन अजीम की हर संभव मदद की जाएगी. महिला थाना प्रभारी नीरज चौधरी ने बताया कि वह पिछले साल भी थाने आया था, उस समय उसने अपने माता-पिता पर उसकी शादी न कराने का आरोप लगाया था.
LIVE TV