कर्नाटक बाढ़: बेंगलुरु में इन दिनों बाढ़ का कहर जारी है. जबरदस्त बारिश की वजह से वहां की जनता परेशान है. शहर की कई पॉश कॉलोनियों में पानी भर गया. बारिश के पानी की वजह से शहर की सड़कें समंदर में बदल चुकी हैं. ऐसे में लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. बेंगलुरु के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. वहीं सैलाब ने बेंगलुरु के पॉश इलाके में ड्रेनेज सिस्टम की कलई खोल दी है. शहर की सड़कों पर कई फीट पानी भर गया है. स्कूलों को बंद कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 तेजस्वी सूर्या के वीडियो वायरल की आलोचना


शहर में भारी बारिश के बीच बेंगलुरु साउथ लोकसभा सीट से एमपी तेजस्वी सूर्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह वो डोसा खाते हुए नज़र आ रहे हैं और डोसे की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो के वायरस होने के बाद सोशल मीडिया यूज़र के साथ साथ अपोज़िशन उनकी निंदा कर रहा है. सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर उनको निशाना बनाया जा रहा है कि शहर के कई हिस्से सैलाब जैसी परेशानी से जूझ रहे हैं, ऐसे में  तेजस्वी सूर्या अपने क्षेत्र में डोसा खाने के साथ-साथ उसका प्रचार कर रहे हैं और डोसा खा रहे हैं. हालांकि वायरल हो रहा वीडिया कब का है, इस बारे में सही जानकारी नहीं है.



कांग्रेस लीडर ने किया तंज़


एमपी तेजस्वी सूर्या के इस वीडियो को लेकर कांग्रेस लीडरान ने उनके खिलाफ हल्ला बोल दिया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय सोशल मीडिया कोआर्डिनेटर लावण्या बल्लाल ने उनपर तंज़ करते हुए कहा लिखा, "5 सितंबर का वीडियो जिसमें तेजस्वी सूर्या नाश्ते का लुत्फ उठा रहे हैं वहीं बेंगलुरु डूब रहा है. क्या वह बाढ़ प्रभावित एक भी इलाके में गए हैं?" उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, "किसी की तेजस्वी सूर्या से और उनके सहयोगियों से बात हुई? क्या वे बेंगलुरु में हैं?"


और खबरों के लिए zeesalaam.in पर क्लिक करें