Viral Video: पाकिस्तानी कॉमेडियन ने की कंगना की ऐसी मिमिक्री, वीडियो हो गया वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कॉमेडियन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आर्टिस्ट कंगना रनौत की मिमिक्री करती नजर आ रही है. देखें वायरल वीडियो
Viral Video: पाकिस्तानी शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें, एक कॉमेडियन बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मिमिक्री करती नजर आ रही है. यह वीडियो पाकिस्तानी शो शोटाइम विद रमिज़ राजा का है. इसमें पाकिस्तानी अदाकारा उकाशा गुल ने भाजपा नेता और अदाकारा की नकल की, यहां तक कि उनके लुक को भी कॉपी किया है.
पाकिस्तानी शो में कंगना रनौत की मिमिक्री
वीडियो में पाकिस्तानी एक्टर ने काले रंग की साड़ी और पिंक कलर का ब्लाउज़ पहना हुआ है. इसके साथ ही कंगना जैसे कर्ली बाल भी किए हुए हैं. वीडियो में कंगना रनौत की डबिंग करते हुए उकाशा कहती हैं," मैंने अपनी लाइफ में दो तरह के जेंट्स देखे हैं. मैरिड जेंट्स और डिटरजेंट्स. दोनों ही कपड़े धोने का काम करते हैं.
सोशल मीडिया पर किया जा रहा है शेयर
सोशल मीडिया पर कॉमेडियन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आ रहा है. एक शख्स तारीफ करते हुए लिखता है कि उन्होंने कितनी सुंदरता के साथ अपनी अवाज़ बदली है. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को काफी साझा किया जा रहा है.
कंगना ने मिमिक्री पर कही थ ये बात
हाल ही में, कंगना, जो अपनी आगामी राजनीतिक ड्रामा इमरजेंसी की रिलीज़ का इंतज़ार कर रही हैं, जिसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया है. कंगना ने हाल ही में कहा था कि जब मिमिक्री करने वाले कलाकार उनकी नकल करते हैं तो उन्हें बुरा नहीं लगता. अगस्त 2024 में बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद ने चर्चा की कि कैसे लोग आपातकाल जैसे राजनीतिक विषय पर फिल्म बनाते समय बुरा मान जाते हैं.
मैं हो जाती हूं प्रभावित
कंगना ने कहा था कि मैं अपनी मिमिक्री देखती हूं. कितने लोग मुझे मिमिक करते हैं. मैं बहुत ज्यादा पॉप्युलर हूं मिमिक्री की दुनिया में. बहुत मेरे मिमिक्री आर्टिस्ट हैं. ऐसा नहीं है कि हम देखते हैं और हम ओफेंड हो जाते हैं. उन्होंने कहा था कि जब किसी ने बहुत बारीकी से मिमिक किया हो, मुझे बारीकी से रीस के पी लिया हो तो उसपर मैं प्रभावित और मोहित हो जाती हूं.