VITEEE Result 2023 Declared: जारी हुई रिजल्ट, इस आसान तरीके से चेक करें स्कोरकार्ड और रैंक
VITEEE Result 2023 Declared: वीआईटीईई 2023 रिजल्ट जारी हो गया है. उम्मीदवार हमारे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.
VITEEE Result 2023 Declared: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलोजी ने आज वीआईटी इंजीनियरिंग एंटरेंस टेस्ट एग्डामिनेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार हमारे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आधिकारिक वेबसाइट vit.ac.in से अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें एडमिट कार्ड जारी करने के दौरान ही इंस्टीट्यूट ने रिजल्ट डेट का ऐलान कर दिया था.
ऐसे करें वीआईटीईईई 2023 रैंक चेक (VITEEE 2023 Rank)
- केंडिडेट्स को रैंक चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट VITEEE results 2023 पर जाना होगा.
- जहां आपको VITEEE result 2023 ke लिंक दिखाई देगा. जिसपर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा वहां मांगी हुई जानकारी को भर दें
- जिसके बाद वीआईटीईईई रैंक और स्कोर कार्ड आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- अपना क्वालिफाइंग स्टेटस देखें और रिजल्ट को मुस्तकबिल के लिए डाउनोड कर लें और प्रिंटआउट निकलवा लें.
वीआईटीईईई काउंसलिंग ( VITEEE counselling)
आपको जानकारी के लिए बता दें वीआईटीईईई काउंसलिंग सेशन 26 अप्रैल से 14 जून तक जारी रहेगा. हालांकि पूरे शेड्यूल का ऐलान जल्द ही किया जाएगा. रैंक के अनुसार ही केंडिडेट्स काउंसलिंग सेशन के लिए जाएंगे. जिन कैंडिडेट्स की रैक 1 लाख तक है वह वेल्लोर और चेन्नई कैंपस में काउंसलिंग के लिए जा सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस बात की जानकारी इंस्टीट्यूट ने दी है. आपको जानकारी के लिए बता दें बीटेक इंट्रेंस एग्जाम 2023 17 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच कराए गए थे.
VITEEE के प्रशन पत्र में पांच सेक्शन थे. जिसमें गणित के 40 सवाल, फिजिक्स के 35 और कैमिस्ट्री के 35 सवाल थे. इंग्लिश सेक्शन में पांच सवाल थे और 10 सलाल एप्टीट्यूड के थे. एक सवाल के एक अंक थे और कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं थी.