Weather Update: दिल्ली-हरियाणा में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया 3 दिन का एलर्ट
Weather Update: दिल्ली में हल्की गरज के साथ बारिश हुई है. मौसम विभाग ने 3 दिन का एलर्ज जारी किया है. अगले तीन दिनों तक आंधी और बारिश की संभावना है.
Weather Update: दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में मौसम ने करवट बदली है. 29 मार्च को हल्की गरज और चमक के साथ बारिश हुई. इसके बाद 30 मार्च को गरज और बारिश हुई है. मार्च महीने की शुरूआत बारिश से हुई. यह महीना बारिश के साथ ही खत्म हो रहा है. दिल्ली में मौसम खराब होने की वजह से 17 फ्लाइट का रूट बदला गया है. लखनऊ और जयपुर जाने वाली 8-8 फ्लाइट और एक देहरादून जाने वाली फ्लाइट को कैंसिल किया गया है.
तीन दिन का एलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 30 और 31 मार्च को गरज के साथ दिल्ली में बारिश होगी. इसके अलावा 1 अप्रैल को भी गरज और बारिश होने की आशंका है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे.
उत्तरी यूपी का हाल
दिल्ली से सटे नोएडा में भी अगले कुछ दिनों तक मौसम सुहाना रहेगा. दिल्ली के साथ नोएडा में भी धूल भरी आंधी के बाद बारिश हुई. उत्तर प्रदेश में 31 मार्च को हल्की बूंदा बांदी के साथ तेज बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है. 1 अप्रैल को भी बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही धूल भरी आंधी आने संभावना है. उत्तरी यूपी में 3 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अंदेशा है.
गुरूग्राम में आंधी पानी
दिल्ली के पास बसे इलाके गुरुग्राम में मौसम विभाग ने 31 तारीख को गरज के साथ बारिश का एलर्ट जारी किया है. 1 अप्रैल के बारे में कहा गया है. यहां धूल भरी आंधी के बाद गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. यहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहेगा.
बिहार का हाल
बिहार के कई इलाकों से आंधी और बारिश की खबर आई है. ऐसे में रामनवमी के मौके पर खराब मौमस में मजा किरकिरा कर दिया.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में में बादल छाए हुए हैं. कई इलाकों में हल्की और तेज बारिश हुई है. यहां अगले 24 घंटे में बारिश होने की संभावना है.
जम्मू व कश्मीर
खराब मौसम का असर जम्मू व कश्मीर में भी देखने को मिला है. यहां 30 और 31 मार्च के साथ 1 अप्रैल को बारिश का एलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा यहां श्रीनगर हाइवे प्रभावित होने की आशंका है.