Weather Update: अभी और होगी बारिश, UP में 13 की मौत, दिल्ली NCR में स्कूल बंद
Weather Update: लगातार हो रही बारिश ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर को प्रभावित किया है. दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कक्षा 1 से 8 तक स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.
Weather Update: लगातार बारिश ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश को मुसीबत में डाल दिया है. जहां उत्तर प्रदेश में बारिश से कई हादसे हो गए हैं वहीं दिल्ली में बारिश के चलते यलो एलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली से सटे नोएडा में बारिश के चलते 1 से 8 तक के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. इसी कड़ी में दिल्ली में ज्यादा बारिश की वजह से गुरुग्राम में आपदा प्रवंधन प्राधिकरण ने कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत देने को कहा गया है.
दिल्ली के कई स्कूलों ने अभिभावकों को नोटिस के जरिए स्कूल बंद होने की जानकारी दी है. उधर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बारिश की वजह से स्कूल बंद किए गए हैं. उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद समेत कई इलाकों में 1 से 8 तक स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है.
दिल्ली में बारिश की वजह से गुरुग्राम में लोगों को WFH देने को कहा गया है. एक अधिकारिक एडवाइजरी में कहा गया है कि "गुरुग्राम जिला प्रशासन ने गुरुवार को भारी बारिश और 23 सितंबर को भी भारी बारिश के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए सभी कॉर्पोरेट कंपनियों, निजी संस्थानों के लिए अपने कर्मचारियों को बड़े जनहित में घर से काम करने की अनुमति देने के लिए एडवाइजरी जारी की है."
यह भी पढ़ें: UPI Lite BHIM App: अब इस एप के जरिए आप कर सकेंगे ऑफलाइन पेमेंट; जानें पूरी डिटेल
दिल्ली NCR में बारिश की वजह से कई जगहों पर पानी जमा हो गया है. इसकी वजह से यहां ट्रैफिक जाम लग रहा है. जल भराव की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने दिल्ली के स्कूलों में सेशन और अर्धवार्षिक परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्देश दिया है.
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में ज्यादा बारिश हुई है. मौसम विभाग ने एक बार फिर यहां दो से तीन दिनों का बारिश का एलर्ट जारी किया है. बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश में बारिश की वजह से 13 लोगों की मौत हो गई है. बीते कल इटावा में बारिश की वजह से एक दीवार गिर गई जिसमें चार बच्चों की मौत हो गई है.
इसी तरह की खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.