कोलकाताः दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय अपने राजनीतिक और सामाजिक विमर्श के लिए जाना जाता है. बंगाल चुनाव में भी जेएनयू की इस धमक को महसूस किया जा रहा है. बता दें कि पूरबस्थली उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी ने जेएनयू के प्रोफेसर गोबर्धन दास को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं माकपा ने भी जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष व अन्य छात्रा दीप्शिता घोष को टिकट दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे पर शरद पवार ने कही बड़ी बात


कोरोना पर शोध के लिए चर्चित हैं प्रो.गोबर्धन दास
प्रो. गोबर्धन दास जेएनयू में सेंटर फॉर मॉलिक्यूलर मेडिसिन विभाग में कार्यरत हैं. जब बीजेपी ने प्रो. दास को टिकट देने का ऐलान किया तो उन्होंने जेएनयू परिसर में स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को नमन किया. उनका कहना है कि उनके लिए यह चुनाव हार जीत से ज्यादा विचारों की दृष्टि से अहम है.


यह भी पढ़ें: पेंटिंग बनाकर लाखों की कमाई करता है ये सुअर, प्रिंस हैरी की एक तस्वीर के मिले इतने लाख


बता दें कि प्रो.गोबर्धन दास कोरोना पर किए गए अपने शोध कार्यों की वजह से काफी चर्चा में रहे हैं. गौरतलब है कि पूरबस्थली उत्तर प्रो. गोबर्धन दास का गृह जिला है. यही वजह है कि जब लॉकडाउन लगा तो उन्होंने अपने गृह जिले में जमकर सामाजिक कार्य किए.


आइशी घोष इस सीट से लड़ेंगी चुनाव
जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष और एसएफआई नेता आइशी घोष को माकपा ने बर्धवान जिले की जमुरिया सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. जमुरिया विधानसभा में कोल माफिया का खासा दबदबा है. ऐसे में आइशी की राह यहां आसान नहीं होने वाली है. बता दें कि जेएनयू परिसर में हुई हिंसा के दौरान आइशी घोष चोटिल हुई थीं और वह काफी चर्चा में भी रहीं थी.


यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने अपने पिता और मस्जिद को लेकर कही बड़ी बात, हो रही हैं ट्रोल


बल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगी दीप्शिता धर
दीप्शिता धर दिल्ली के जेएनयू विश्वविद्यालय में पीएचडी की छात्रा हैं. कम्युनिस्ट पार्टी ने उन्हें बल्ली विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. दीप्शिता धर कम्युनिस्ट पार्टी की छात्र विंग स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की संयुक्त सचिव भी हैं. दीप्शिता का पूरा परिवार ही वामपंथी विचारधारा का समर्थक है.


यह भी पढ़ें: मुंबई में Female Dog के साथ Sexual Violence, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत


मीनाक्षी घोष देंगी ममता बनर्जी को टक्कर
मीनाक्षी घोष कम्युनिस्ट पार्टी की यूथ विंग डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया की प्रदेश अध्यक्ष हैं. मीनाक्षी का संबंध जेएनयू से नहीं है लेकिन यहां उनका जिक्र इसलिए किया गया है क्योंकि वह बंगाल चुनाव में सीधे ममता बनर्जी को टक्कर दे रही हैं. दरअसल मीनाक्षी मुखर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं. जहां उनका सामना सीएम ममता बनर्जी और बीजेपी के कद्दावर नेता सुवेंदु अधिकारी से है.


ZEE SALAAM LIVE TV