नाखूनों पर मौजूद चांद के निशान बताते हैं कई राज, कई बीमारियों का चलता है पता, जानिए कैसे
कहा जाता है कि अगर आपके नाखून छोटे हैं और उस पर चांद का आधा निशान हो तो रीढ़ की हड्डी व टांग में दर्द हो सकता है
नई दिल्ली: आपने अपने हाथों और पैरों के नाखूनों पर मौजूद चांद की तरह एक निशान जरूर देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह छोटा सा चांद की शक्ल वाला निशान आपके बारे में बहुत कुछ बता जाता है. वैसे तो यह निशान हर उंगली के नाखून पर होता है लेकिन कुछ उंगलियों पर यह निशान भी नहीं होता है.
यह भी पढ़ें: आर्थिक तंगी के चलते इलाज नहीं करवा पा रहे 'लावारिस लाशों के मसीहा' शरीफ चाचा
कहा जाता है कि अगर आपके नाखून छोटे हैं और उस पर चांद का आधा निशान हो तो रीढ़ की हड्डी व टांग में दर्द हो सकता है. इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि अंगूठे के नाखून पर निशान है तो आपको कोई नया दोस्त मिलने वाला है.
एक खबर के मुताबिक अगर आपकी बीच वाली उंगली पर चांद का निशान है तो उसका मतलब होता है कि कोई आपसे गुपचुप तरीके से दुश्मन लेने वाला है. बताया जाता है कि जब उंगली पर ऐसा निशान बने तो शख्स को उस वक्त हर काम सोच-समझकर करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: कम उम्र में सफेद बालों की समस्या से हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खा
कहा जाता है कि अगर आपके अंगूठे के पास वाली उंगली के नाखुन पर आधा चांद है तो यह आपके लिए बहुत शुभ होता है. कहा जाता है कि इस तरह होने से आपको तरक्की मिलने वाली होती है.
वहीं अगर नाखुन के रंग और बीमारियों की बात करें तो यह निशान सफेद रंग का हो तो सेहतमंद की निशानी होता है. कई बार इसका रंग बीमारी के हिसाब से बदल भी जाता है. इस परिवर्तन के कई कारण हैं. जिनमें से ज्यादा शुगर भी हो सकती है. अगर ब्लड प्रेशर का निदान नहीं किया गया है या बहुत अधिक है, तो यह सफेद से नीला हो सकता है. इसी तरह, फ्लोराइड के बहुत ज्यादा इस्तेमाल से इसका रंग भूरा या काला हो सकता है.
इसके अलावा, संगीन गुर्दे की बीमारियों के परिणाम स्वरूप भी यह रंग बदलता है. कभी-कभी पूरे नाखून का रंग भी बदल जाता है तो कभी आधे नाखून भूरे और आधा सफेद भी हो जाते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर यह निशान लाल हो जाता है तो यह हार्ट फेलियर का भी संभावित संकेत हो सकता है.
ZEE SALAAM LIVE TV