Gyanvapi Masjid Survey: वाराणसी में मौजूद ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा हो चुका है. लेकिन अभी इसकी रिपोर्ट अदाल में नहीं सौंपी जा सकी है. इससे पहले दावा किया जा रहा है कि मस्जिद में शिवलिंग मिला है. अदालत ने उस एरिए को सील कर दिया है जहां शिवलिंग मिलने की बात की जा रही है. इसके बाद इस मामले पर AIMIM चीफ असदउद्दीन उवैसी का बयान आया है. बताया जाता है कि ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग मिला है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सर्वे को लेकर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि "अगर इतिहास की बात करना है तो बात निकली है तो दूर तलक जाएगी. बेरोजगारी, महंगाई, वगैरह के जिम्मेदार औरंगजेब ही हैं. प्रधानमंत्री मोदी नहीं, औरंगजेब ही हैं." उन्होंने अगले ट्वीट में कहा कि "मस्जिद कमिटी ने बताया की वो शिव लिंग नहीं, फ़व्वारा था. अगर शिव लिंग मिला था तो कोर्ट के कमिश्नर को ये बात बतानी चाहिए थी."


इससे पहले, ओवैसी ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में 1991 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अनदेखी की गई है. 


ख्याल रहे कि ज्ञानवापी मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. ज्ञानवापी मस्जिद कमेटी ने मस्जिद में सर्वे को रोकने के लिए अर्जी दी है. अंजुमन इंतजामिया ने अपनी अर्जी में कहा है कि मस्जिद में सर्वे का आदेश प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के खिलाफ है.  


यह भी पढ़ें: Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मामले में आज सौंपी जाएगी रिपोर्ट, SC करेगा सुनवाई


मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे पर ओवैसी ने कहा कि ‘‘अब दोबारा कोई मस्जिद नहीं खोएंगे और ज्ञानवापी कयामत तक मस्जिद ही रहेगी.’’ उन्होंने कहा कि ‘‘जब मैं 20-21 साल का था तब बाबरी मस्जिद को मुझसे छीन लिया गया. अब हम 19-20 साल के बच्चों की आंखों के सामने दोबारा मस्जिद को नहीं खोएंगे, इंशा अल्लाह.’’ उन्होंने आगे कहा कि ‘‘इनको पैगाम मिलना चाहिए मस्जिद को अब हम नहीं खोएंगे. हम तुम्हारे हथकंडो को जान चुके हैं.’’ ओवैसी ने कहा, ‘‘ज्ञानवापी मस्जिद, मस्जिद थी और जब तक अल्लाह दुनिया को कायम रखेगा, वह मस्जिद ही रहेगी.’’


Live TV: