Who is Eknath Shinde: महाराष्ट्र की सियासत में उस वक्त बड़ा मोड़ आया जब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे. एकनाथ शिंदे आज शाम 7:30 बजे मुख्यमंत्री की पद की शपथ लेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कयास लगाए जा रहे थे कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे लेकिन उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस कर सबको चौका दिया. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे. 


कौन हैं एकनाथ शिंदे


एकनाथ शिंदे मराठी समुदाय से आते हैं. उनकी पैदाइश 9 फरवरी 1964 है. उनका ताल्लुक महाराष्ट्र के सतारा जिले के पहाड़ी तालुका से है. शिंदे ने ठाणे में ही 11वीं तक की पढ़ाई की. इसके बाद वह वागले एस्टेट इलाके में ऑटो चलाने लगे. इसी दौरान वह 80 के दशक में शिवसेना से जुडे़ और अपान सियासी सफर शुरू किया. 


एकनाथ शिंदे का सियासी सफर


एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्रर की राजनीति में 18 साल की उम्र में कदम रखा. वह शिवसेना से तकरीबन डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. इसके बाद पहली बार साल 1997 में उन्हें ठाणे नगर निगम के चुनाव में पार्षट के टिकट पर चुनाव लड़ने का मौका मिला. 


इस चुनाव में शिंदे ने जबदस्त जीत हासिल की. इसके अलावा शिंदे ठाणे नगर निगम के हाउस लीडर भी बने. शिंदे ने साल 2004 में ठाणे विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और यहां भी कामयाबी हासिल की. 


यह भी पढ़ें: रिजॉर्ट पॉलिटिक्स से उद्धव ठाकरे के इस्तीफे तक: महाराष्ट्र का सियासी संकट 10 प्वाइंट्स में


इसके बाद एकनाथ शिंदे साल 2009 से लगातार कोपरी-पचपाखड़ी विधनसभा सीट से विधायक बनते आ रहे हैं. शिंदे ठाणे की कोपरी-पंचपखाड़ी सीट से 4 बार विधायक चुने जा चुके हैं.  


शिंदे का प्रभाव


ठाणे में एकनाथ शिंदे का बड़ा प्रभाव है. ठाणे में उनकी शोहरत का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि लोकसभा चुनाव हो या निकाय चुनाव हमेशा इनका उम्मीदवार ही चुनाव जीतता आया है. एकनाथ के बेटे श्रीकांत शिंदे भी शिवसेना के ही टिकट पर कल्याण सीट से सांसद हैं.


एकनाथ शिंदे ठाकरे परिवार के बाहर सबसे मजबूत ताकतवर शिवसैनिक हैं. एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र सरकार में नगर विकास मंत्री थे. वह पार्टी की खातिर जेल भी जा चुके हैं. उनकी इमेज हमेशा से ही एक वफादार और कट्टर शिवसैनिक की रही है.


Video: