नई दिल्ली: निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को बृहस्पतिवार को अगला मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है. विधि मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, वह 15 मई को पदभार संभालेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार सुशील चंद्र की जगह लेंगे. केंद्रीय क़ानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. किरेन रिजिजू के मुताबिक़ रविवार 15 मई को राजीव कुमार नए मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभालेंगे.



गौरतलब है कि मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा 14 मई को रिटायर हो रहे हैं. 1984 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव कुमार कई केंद्रीय मंत्रालयों में काम कर चुके है. इसके अलावा वे अपना काडर बिहार और झारखंड में भी काम कर चुके हैं. वे फ़रवरी 2020 में रिटायर हुए थे. उस समय वे वित्त सचिव थे.


ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी श्रृंगार मामले में कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला, कमिश्नर बदलने पर कही ये बात


ये भी पढ़ें: मदनपुर खादर में MCD की कार्रवाई के दौरान बवाल, AAP विधायक अमानतुल्लाह खान हिरासत में


Zee Salaam Live TV: