महाराष्ट्र: कौन होगा आगला CM, महायुति की बैठक हुई रद्द, एकनाथ शिंदे को लेकर आई बड़ी खबर?
Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर महायुती की आज की बैठक में ऐलान होना था, लेकिन ये बैठक रद्द हो गई. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि महायुती में सबकुछ ठीक है या नहीं. क्या एकनाथ शिंदे गठबंधन से नाराज चल रहे हैं. आखिर आज की बैठक क्यों रद्द की गई? आइए जानते हैं.
Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर अभी भी संशय बरकरार है. क्योंकि, अभी तक न ही भाजपा विधायक दल की बैठक हुई और न ही "महायुति" की बैठक हुई है. जबिक महाराष्ट्र असेंबली चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को ही घोषित किया जा चुका है. वहीं, विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो चुका है, लेकिन अभी तक महायुति से महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा. इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है.
हालांकि, हाल ही में कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा था कि उन्हें बीजेपी का सीएम भी मंजूर है. महायुति और बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व जो फैसला लेगा, हम सपोर्ट करेंगे. एकनाथ शिंदे के इस बयान के बाद से ही सियासी गलियरों में ये चर्तचाए तेज हो गईं कि देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे.
ऐसे में एकनाथ शिंदे की भूमिका को लेकर भी की तरह के सवाल खड़े हो गए. क्या शिंदे महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम बनकर काम करने के लिए तैयार होंगे, या फिर नई कैबिनेट में शामिल होंगे? इन सबके बीच गुरुवार को भाजपा के सीनियर नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, शिवेसना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने मुलाकात की.
क्या महायुती में सबकुछ ठीक है?
गृह मंत्री के आवास परहुई इश बैठक के बाद कयास लगाए जाने लगे कि सत्तारूढ़ गठबंधन 'महायुति' में सबकुछ ठीक है और शुक्रवार को महायुति की बैठक में सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा. लेकिन, ये बैठक रद्द हो गई. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि महायुती में सबकुछ ठीक है या नहीं. क्या एकनाथ शिंदे गठबंधने से नाराज चल रहे हैं? आइए इससे पहले ये जान लेते हैं आखिर आज की बैठक क्यों रद्द हुई.
बैठक क्यों हुई रद्द?
दरअसल, कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे को अचानक अपने गांव सातारा जाना पड़ा है, इसलिए इस बैठक को रद्द करना पड़ा. कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे को केंद्र की तरफ से केंद्रीय मंत्री बनाने का प्रस्ताव भी दिया गया है. इसके अलावा डिप्टी सीएम का पद का भी ऑफर दिया गया है. अगर एकनाथ शिंदे केंद्र जाने पर पर सहमति देते हैं तो उनके गुट से किसी को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.
कब होगा CM के चेहरे का ऐलान?
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा है कि अब महाराष्ट्र में सीएम के चेहरे को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक 1 दिसंबर को हो सकती है. इस बैठक के दौरान दो ऑब्जर्वर्स की मौजूदगी में सीएम के नाम का ऐलान किया जा सकता है.