देवास: मध्य प्रदेश के देवास में छह दिन के अंदर कोरोना वायरस से 75 वर्षीय एक महिला और उसके दो बेटों समेत एक खानदान के तीन लोगों की मौत हो गई. इससे दुखी होकर इस महिला की छोटी बहू ने बुधवार को मुबैय्यना तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खानदान के लोगों के मुताबिक यह घटना अग्रवाल समाज, देवास के सदर बालकिशन गर्ग के घर में हुई जिनकी खुद की तबीयत भी बहुत ज्यादा खराब है. 


ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में गर्लफ्रेंड की जुदाई से तंग आकर नौजवान ने मांगी मदद, पुलिस ने दिया ये जवाब; हो गया वायरल


रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे पहले बालकिशन की पत्नी चंद्रकला (75) को कोरोना हुआ और 14 अप्रैल को उनकी मौत हो गई, इसके ठीक दो दिन बाद उनके बड़े बेटे संजय (51) ने भी कोरोना के कारण दम तोड़ दिया, जबकि 19 अप्रैल को छोटे पुत्र स्वप्नेश (48) की भी कोरोना से मौत हो गई.


बताया जा रहा है कि बालकिशन की छोटी बहू रेखा गर्ग (45) सास, पति और जेठ की मौत को बर्दाश्त नहीं कर सकी, गम की वजह से उसने बुधवार सुबह फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वहीं बालकिशन के बड़े बेटे की पत्नी हादसे के चलते सदमे में है.


ये भी पढ़ें: पुलिस ने पूछा मास्क कहां है? जवाब मिला- चाचा मेयर हैं हमारे, सस्पेंड करा दूंगा, देखिए VIDEO


 


जिला सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस विवेक सिंह चौहान ने बताया कि रेखा गर्ग के खुदकुशी करने की खबर मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा.  उन्होंने कहा कि लाश का पोस्टमॉर्टम करने के बाद खानदान वालों को सौंप दिया गया है. चौहान ने बताया कि इस हवाले से मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. फैमिली में अब बालकिशन गर्ग के अलावा उनकी बड़ी बहू और चार पोते-पोतियां रह गए हैं.
(इनपुट-पीटीआई)


Zee Salam Live TV: